दाल बाजार व्यापार संघ चुनाव…
उम्मीदवार आज से कर सकेंगे नामांकन परचा दाखिल
ग्वालियर। दाल बाजार व्यापार संघ के चुनाव की तैयारियां तेज हो गई हैं। 27 दिसंबर से दाल बाजार व्यापार संघ के चुनाव में ताल ठोक रहे उम्मीदवार अपना नामांकन दाखिल करेंगे। नामांकन दाखिल करने के लिए दो दिन का समय दिया गया है। 27 और 28 दिसंबर को नामांकन दाखिल होने के अगले दिन स्क्रूटनी होगी। उसके बाद 30 और 31 दिसंबर को उम्मीदवार अपना नामांकन वापस ले सकेंगे।दाल बाजार के डायमंड ग्रुप ने सभी पदों के लिए अपने प्रत्याशियों की घोषणा भी कर दी है।
अब डायमंड ग्रुप के प्रत्याशियों के सामने कौन ताल ठोकेगा यह नामंकन दाखिल होने के बाद पता चलेगा। डायमंड ग्रुप संयोजक गोकुल बंसल ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए दीपक गुप्ता, सचिव पद पर श्याम बंसल, कोषाध्यक्ष पद पर योगेश, उपाध्यक्ष पद पर वेदप्रकाश गोयल, आडिटर पद पर पंकज गोयल को उम्मीदवार बनाया गया है। यह लोग मंगलवार को अपना नामांकन दाखिल करेंगे। इनके खिलाफ जो भी प्रत्याशी चुनाव में ताल ठोकेंगे वह भी अपना नामांकन दाखिल करेंगे।
चैंबर आफ कामर्स के चुनाव में व्हाइट हाउस व क्रिएटिव हाउस में उम्मीदवारों को लेकर मंथन का दौर चल रहा है। सोमवार को व्हाइट हाउस अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर सकता है। जिसके लिए बैठक का आयोजन होगा, उसमें उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगाई जाएगी। माना जा रहा है कि इस बार व्हाइट हाउस उन लोगों के भ्रम तोड़ने का प्रयास करेगा जो चैंबर में अपनी कुर्सी स्थाई मानकर चले आ रहे हैं।
इसी तरह से क्रिएटिव हाउस भी व्हाइट हाउस के उम्मीदवरों की घोषणा के बाद अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर देगा, लेकिन अध्यक्ष पद के लिए क्रिएटिव हाउस से अभी भी दो ही नाम आगे आ रहे हैं जिसमें विजय गोयल व सुरेश बंसल का नाम है। इधर मोहन माहेश्वरी को लेकर व्हाइट हाउस के पदाधिकारियों का कहना है कि उन्हें कुछ भ्रम हुआ है, जबकि उनके संरक्षक सदस्य बनने की बात को सही ठहराया गया था।
0 Comments