एक्शन में शिवराज...
निवाड़ी कलेक्टर को हटाया, तहसीलदार को भी किया निलंबित
भोपाल। निवाड़ी जिले के गढ़कुंडार महोत्सव में पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शिकायतें मिलने पर कलेक्टर तरुण भटनागर का तबादला और ओरछा तहसीलदार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। दोनों के ही खिलाफ उन्हें शिकायतें मिली थीं। दोनों अफसरों को हटाने की घोषणा के बाद मुख्यमंत्री ने महोत्सव कार्यक्रम में शिरकत की। साथ ही उन्होंने वहां मौजूद लोगों को संबोधित भी किया। दरअसल निवाड़ी जिले के दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कलेक्टर और तहसीलदार पर कार्रवाई की है।
सरकारी जमीन की खरीद बिक्री और दूसरी गड़बड़ियां मिलने के बाद मुख्यमंत्री ने निवाड़ी कलेक्टर तरुण भटनागर का तबादला और ओरछा तहसीलदार संदीप शर्मा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। गढ़कुंडार महोत्सव में कार्यकम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि महाराज खेरसिंह खंगार की जयंती पर समाज के सरकारी कर्मचारियों को ऐच्छिक अवकाश दिया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं जब यहां आया, तो मुझे कुछ शिकायतें मिली हैं। महाराजा खेरसिंह खंगार भी अपनी जनता की बेहतर सेवा करते थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि लोकतंत्र में हम अपनी जनता के सेवक हैं। मैंने निवाड़ी को जिला बनाया। यह जिला में प्राणों से प्यारा है। मैं किसी का अपमान नहीं करता हूं, लेकिन जो गड़बड़ करेगा उसके खिलाफ कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा, निवाड़ी जिले के कलेक्टर को तत्कार प्रभाव से हटाया जाता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि एक तहसीलदार भी हैं, जिसकी खबर भी मेरे पास आती है। उन्हें भी तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है।
जांच के आदेश जारी
बताया जा रहा है कि जिले में पीएम आवास के मामलों में हितग्राहियों से पैसे मांगे जा रहे थे। पैसे मांगने के आरोप तहसीलदार पर लगे। इसकी शिकायतें कलेक्टर तक पहुंची, लेकिन इस मामले में कार्रवाई नहीं की गई। मुख्यमंत्री ने मंच से कलेक्टर और तहसीलदार को हटाने के साथ ही पूरे मामले की जांच करने के आयुक्त को निर्देश दिए हैं।
0 Comments