चैंबर चुनाव-कुछ व्यापारी व्हाइट व क्रिएटिव हाउस से असतुंष्ट चल रहे ...
चैंबर के व्यापारियों ने बना सकते है तीसरा हाउस !
ग्वालियर। मध्य प्रदेश चैंबर आफ कामर्स के चुनाव का बिगुल बज चुका है। 18 जनवरी को होने वाले चैंबर चुनाव में प्रत्याशियों को लेकर बैठकों का दौर शुरू हो गया। इधर व्हाइट हाउस व क्रिएटिव हाउस से असतुंष्ट चल रहे है l वे व्यापारी तीसरा हाउस बना सकते है और उसी से इस बार चुनाव में ताल ठोकेंगे। तीसरे हाउस से वह दिग्गज चुनाव मैदान में उतर सकते हैं, जो व्हाइट या क्रिएटिव हाउस में लंबे समय से दावेदारी कर रहे थे, लेकिन उन्हें मौका नहीं मिला।
चैंबर में तीसरा हाउस आप और हम, हम है आपके संग नाम से रविन्द्र सिंघल चौबे ने तैयार किया है। सिंघल का कहना है कि हाउस में वे लोग हैं, जिन्होंने दोनों हाउस के लिए निष्ठा से काम किया पर उन्हें वहां पर सम्मान नहीं मिला और चुनाव मैदान से दूर रखा गया। इधर व्हाइट हाउस अभी तक निर्वाचन अधिकारी का नाम तय नहीं कर सका है और प्रत्याशियों के नाम पर चिंतन मंथन कर रहा है। हालांकि इस बार व्हाइट हाउस नए चहरों को मैदान में लाने की तैयारियों में है। उधर क्रिएटिव हाउस करीब-करीब अपने नाम तय कर चुका है। निर्वाचन अधिकारी के लिए ओमप्रकाश अग्रवाल का नाम निर्दलीय के तौर पर आगे आया है।
यह हैं दोनों हाउस के संभावित प्रत्याशियों के नाम
व्हाइट हाउस
अध्यक्ष: जीएल भोजवानी, भूपेन्द्र जैन, डा. प्रवीण अग्रवाल, पारस जैन और यश गोयल
उपाध्यक्ष: प्रकाश अग्रवाल, दीपक पमनानी, बसंत अग्रवाल
सचिव: डा. प्रवीण अग्रवाल, दीपक अग्रवाल, प्रकाश अग्रवाल, बसंत अग्रवाल कोषाध्यक्ष: अभिषेक गोयल, आशीष जैन, आयुष लढ्डा, आशुतोष लहारिया, सुनील गर्ग
निर्वाचन अधिकारी: तलाश जारी
क्रिएटिव हाउस
अध्यक्ष: सुरेश बंसल विजय गोयल, उपाध्यक्ष: गोकुल बंसल, महेश गर्ग, राकेश अग्रवाल
सचिव: हेमंत गुप्ता, गोकुल बसंल, जगदीश मित्तल, राकेश अग्रवाल
कोषाध्यक्ष: संदीप नारायण अग्रवाल
निर्वाचन अधिकारी: राधाकृष्ण खेतान
0 Comments