ऋचा-मंधाना ने किया दमदार प्रदर्शन...
भारत ने सुपर ओवर में ऑस्ट्रेलिया पर दर्ज की रोमांचक जीत
भारत की महिला क्रिकेट टीम ने टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को हरा दिया. टीम इंडिया ने सुपर ओवर में रोमांचक जीत दर्ज की. भारत ने सुपर ओवर में एक विकेट के नुकसान के साथ 20 रन बनाए. इसके जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम 16 रन ही बना सकी. टीम इंडिया के लिए स्मृति मंधाना और ऋचा घोष ने शानदार प्रदर्शन किया. टीम इंडिया ने रेणुका सिंह को सुपर ओवर में गेंदबाजी का मौका दिया. उन्होंने बखूबी जिम्मेदारी निभाई. सुपर ओवर में भारत ने एक विकेट के नुकसान के साथ 20 रन बनाए. इस दौरान स्मृति ने एक चौका और एक छक्का जड़ा. और ऋचा ने भी एक छक्का लगाया. इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम 1 विकेट के नुकसान के साथ 16 रन ही बना सकी.
इस तरह भारतीय टीम ने सुपर ओवर में रोमांचक जीत दर्ज की. भारत ने ऑस्ट्रेलिया की पारी के दौरान सुपर ओवर की जिम्मेदारी रेणुका सिंह को सौंपी. उन्होंने 16 रन देने के साथ एक विकेट लिया और टीम इंडिया को जीत दिला दी. ऑस्ट्रेलिया के दिए लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया के लिए स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा ओपनिंग करने आईं. शेफाली ने शानदार पारी खेली. उन्होंने 23 गेंदों का सामना करते हुए 34 रन बनाए. उनकी इस पारी में 4 चौके और एक छक्का शामिल रहा. जेमिमा रोड्रिगेज महज 4 रन बनाकर आउट हुईं. कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 21 रनों का योगदान दिया. उन्होंने 22 गेंदों का सामना करते हुए 2 चौके और एक छक्का लगाया. स्मृति मंधाना ने 49 गेंदों का सामना करते हुए 79 रन बनाए. उन्होंने 9 चौके और 4 छक्के जड़े. दीप्ति शर्मा 2 रन बनाकर आउट हो गईं.
अंत में ऋचा घोष और देविका वैद्य ने मैच टाई करवा दिया. देविका ने 5 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 11 रन बनाए. उन्होंने 2 चौके लगाए. ऋचा ने 13 गेंदों का सामना करते हुए 3 छक्कों की मदद से नाबाद 26 रन बनाए. इसके बाद सुपर ओवर तक मैच पहुंच गया. भारत ने 5 विकेट के नुकसान के साथ 187 रन बना लिए. ऑस्ट्रेलिया ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवरों में एक विकेट के नुकसान के साथ 188 रन बनाए. इस दौरान बेथ मूनी और ताहिला मैक्ग्रा ने तूफानी प्रदर्शन किया. ताहिला ने 51 गेंदों में 70 रन बनाए. उन्होंने 10 चौके और एक छक्का लगाया. मूनी ने 54 गेंदों में नाबाद 82 रन बनाए. उन्होंने 13 चौके लगाए. हिली 25 रन बनाकर लौटीं. इस दौरान भारत के लिए एक मात्र विकेट दीप्ति शर्मा ने लिया.
0 Comments