आयोजित स्वास्थ्य शिविर में 764 मरीजों का हुआ परीक्षण

स्वर्गीय चंदन सिंह तोमर की स्मृति में...

आयोजित स्वास्थ्य शिविर में 764 मरीजों का हुआ परीक्षण

पोरसा l समाजसेवी स्वर्गीय चंदन सिंह तोमर की स्मृति में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में मेदांता हॉस्पिटल गुड़गांव के डॉक्टरों के द्वारा 764 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया l  शिविर का आयोजन चेंबर ऑफ फार्मर यूथ एंड लेवर समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष यदुनाथ सिंह तोमर व राष्ट्रीय सचिव भानू प्रताप सिंह तोमर के द्वारा आयोजित किया गया l 

ज्ञानचंद जैन धर्मशाला पोरसा में चेंबर ऑफ फार्मर यूथ एंड लेवर समिति के द्वारा एक स्वास्थ शिविर का आयोजन किया गया जिसमें मेदांता हॉस्पिटल के डॉक्टर एस के तनेजा हृदय रोग विशेषज्ञ 119 मरीज तथा डॉ राहुल यादव हड्डी रोग विशेषज्ञ ने 96 मरीजों का परीक्षण किया तथा सहयोगी उपेंद्र कुमार, अमित भगत, दिलीप शर्मा, रजनी, गुंजन ,कमल माथुर, विनीत कुमार के द्वारा 45 मरीजों के फेफड़ों जांच की गई 109 मरीजों की ईसीजी की गई 205 मरीजों का शुगर चेक किया गया,66 मरीजों की हड्डियों की जांच की गई एवं 241 मरीजों का ब्लड प्रेशर की जांच की गई l 

शिविर का शुभारंभ सुबह किया गया मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित करके इस मौके पर यदुनाथ सिंह तोमर ,भानु प्रताप सिंह तोमर, मोहन सिंह तोमर, यूनुस खां पठान, इंद्रपाल सिंह तोमर, दयानंद सिंह तोमर, आरिफ खां पठान, राम किशोर तिवारी, बृजेश सिंह सिकरवार,कमल सिंह तोमर, राधा कृष्ण गुप्ता, आदि लोग मौजूद थे L

Reactions

Post a Comment

0 Comments