चेम्बर ऑफ कॉमर्स के चुनाव में 6 पदों के लिये 38 नामांकन दाखिल
149 सदस्यों की कार्यकारिणी के लिये 334 सदस्यों ने भरा पर्चा
ग्वालियर । मप्र चेम्बर ऑफ कॉमर्स (MPCCI) के चुनाव कीनामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 30 दिसम्बर थी।क्रियटिव और व्हाइट हाउस प्रत्याशियों केकन दाखिल करने के बाद नाम वापिसी के बाद तय होगा कि किस पद पर कितने प्रत्याशी चुनाव मैदान में होंगे। चेम्बर के निर्वाचन अधिकारी अशोक विजयवर्गीय ने बताया है कि 6 पदों के लिये कुल 62 फार्म बिके थे। जिनमें से 38 नामांकन दाखिल किये गये हैं। वहीं 149 कार्यकारिणी सदस्य बनने के लिये 519 फॉर्म बिके थे, जिनामें से 334 नामांकन भरे गये हैं। एमपीसीसीआई के कुल 3142 सदस्यों में से अभी तक 549 सदस्यों ने अवशेष राशि जमा नहीं की है जो भी सदस्य 8 जनवरी तक राशि जमा नहीं करायेंगे, उनका मताधिकारी समाप्त हो जायेगा। वहीं सभी नामांकन फार्मो की जांच शनिवार को ही जायेगी।
व्हाइट हाउस ने इस बार डा. प्रवीण अग्रवाल को मानसेवी सचिव का उम्मीदवार न बनाते हुए अध्यक्ष पद का उम्मीदवार बनाया है। सयुंक्त अध्यक्ष डॉ प्रकाश अग्रवाल,उपाध्क्ष संजय अग्रवाल ,सचिव दीपक अग्रवाल,सयुंक्त सचिव पवन अग्रवाल ,कोषाध्यक्ष मनोज अग्रवाल का नाम घोषित किया है।
वहीं क्रिऐटिव हाउस की तरफ से अध्यक्ष पद के लिए विजय गोयल और सचिव के लिए जगदीश मित्तल, सयुंक्त अध्यक्ष हेमंत गुप्ता, उपाध्क्ष राकेश अग्रवाल,सयुंक्त सचिव सुनील गर्ग,कोषाध्यक्ष संदीप नारायण अग्रवाल को उम्मीदवार बनाया है।
प्रवीण ने मानसेवी सचिव के लिए भरा डमी नामांकन
यूं तो दोनों ही हाउस के सभी घोषित प्रत्याशियों ने तयशुदा पदों पर अपने नामांकन दाखिल कर दिए हैं। लेकिन व्हाइट हाउस के सदस्यों द्वारा डमी नामांकन भी भरे गए हैं। जिनमें अध्यक्ष पद के घोषित प्रत्याशी डॉ. प्रवीण अग्रवाल द्वारा अध्यक्ष के साथ ही मानसेवी सचिव पद पर भी नामांकन भरा गया है। व्हाइट हाउस के कॉर्डिनेटर अरविंद अग्रवाल ने बताया कि यह व्हाइट हाउस का तरीका है, कि प्रत्याशियों द्वारा डमी फार्म डाले जाते हैं, जो बाद में वापस ले लिए जाएंगे। क्रिएटिव हाउस के कोर कमेटी के सदस्य सुरेश बंसल का कहना है कि उनके यहां से डमी प्रत्याशी घोषित नहीं होते हैं।
डा. प्रवीण अग्रवाल और क्रिएटिव हाउस से विजय गोयल आमने-सामने लड़ चुके हैं चुनाव
वर्ष 2007 के चैंबर चुनाव में मानसेवी सचिव के पद पर व्हाइट हाउस से डा. प्रवीण अग्रवाल और क्रिएटिव हाउस से विजय गोयल आमने-सामने चुनाव लड़ चुके हैं। दोनों ही प्रत्याशियों की आपस में घनिष्ट रिश्तेदारी है। उस चुनाव में डा. अग्रवाल की हार हुई थी, गोयल ने 135 मतों से उन्हें पटखनी दी थी। इस चुनाव को लेकर दोनों के परिवारों के बीच भी मनमुटाव हुआ था। इसके बाद दोनों ही परिवारों ने दोनों प्रत्याशियों को भविष्य में आमने-सामने न आने की समझाइश दी थी। इसका पालन दोनों ही प्रत्याशी अब तक करते आ रहे हैं।
0 Comments