श्री सिंधिया ने पहली बार अपने हाथों से किसी को चप्पल पहनाई है !
मंच पर ही सिंधिया ने ऊर्जा मंत्री को अपने हाथों से पहनाई चप्पल
ग्वालियर l केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर को उनका संकल्प पूरा होने पर उन्हें अपने हाथों से चप्पल पहनाईं. ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पहली बार अपने हाथों से किसी को चप्पण पहनाई है. ऐसे में लोग सिंधिया को किसी को चप्पल पहनाता हुए देख लोग आश्चर्यचकित रह गए. केंद्रीय मंत्री के हाथों चप्पल पहने के बाद हालांकि चप्पल पहनने के बाद प्रद्युमन सिंह तोमर ज्योतिरादित्य सिंधिया के पैर छुए. आइए हम आपको बताते हैं कि ऐसा क्यों हुआ l
ऊर्जा मंत्री ने क्यों छोड़ा चप्पल पहनना
ग्वालियर के फूलबाग से सेवानगर रोड,गेंडे वाली सड़क की हालत खस्ताहाल थी, उसका निर्माण कार्य अधूरा पड़ा हुआ था. इससे उससे गुजरने वाले लोग काफी परेशान होते थे. क्षेत्र भ्रमण के दौरान लोगों ने इस समस्या को लेकर प्रद्युम्न सिंह तोमर से भी शिकायत की. इसके बाद प्रद्युम्न सिंह तोमर ने संकल्प लिया था कि जब तक इन सड़कों का निर्माण कार्य पूरा नहीं हो जाता तब तक वे जूता चप्पल नहीं पहनेंगे l प्रदेश के कैबिनेट मंत्री के इस संकल्प के बाद सरकारी अधिकारी हरकत में आए. उन्होंने सड़कों के निर्माण कार्य तेज किया और उसे पूरा किया. अब तकरीबन सभी सड़कों का निर्माण का काम कार्य पूरा हो चुका है. इसलिए ऊर्जा मंत्री का संकल्प भी पूरा हो गया है l
कहां पहनाई चप्पल
पूर्व प्रधानमंत्री 'भारत रत्न' अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस पर रविवार को मनाए जा रहे 'गौरव दिवस' पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर पहुंचे. यह कार्यक्रम शाम को होना है. लेकिन इससे पहले सिंधु विहार कालोनी में अटलजी की याद में आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री सिंधिया शिरकत करने पहुंचे. इस कार्यक्रम के मंच पर ही उन्होंने संकल्प पूरा होने पर चप्पलें मंगवाई और अपने हाथों से प्रद्युमन सिंह तोमर पैरों में पहनाया. जब सिंधिया चप्पल पहना रहे थे तो ऊर्जा मंत्री ने मना किया. उन्होंने कहा कि वे पहन लेंगे, लेकिन सिंधिया ने इस पर रुके नहीं और उन्हें चप्पल पहनाई. इसके बाद प्रद्युमन सिंह तोमर ने ज्योतिरादित्यन सिंधिया के पैर छुए l
0 Comments