जलविहार एवं गांधी पार्क में ट्यूलिप के पल्वों का रोपण किया गया था
शहर के जलविहार एवं गांधी पार्क में पहली बार खिले ट्यूलिप के फूल
ग्वालियर l निगमायुक्त किशोर कन्याल के निर्देशानुसार निगम के पार्क विभाग द्वारा शहर की विभिन्न पार्कों में नये नये पौधे लगाकर नवाचार किया जा रहा है। इसी के तहत जलविहार एवं गांधी पार्क में ट्यूलिप के पल्वों का रोपण किया गया था। जिनकी देखभाल समय समय पर की गई उसी का नतीजा रहा कि शहर में पहली बार ट्यूलिप के फूल खिले हैं। जो कि सामान्यता कश्मीर के वातावरण में खिलते हैं।
नोडल अधिकारी पार्क श्री रोहित तिवारी पार्क अधीक्षक श्री मुकेश बंसल के निर्देशन में जलविहार एवं गांधी पार्क में ट्यूलिप के पौधों का पहली बार रोपण किया गया था तथा उनकी देखभाल के लिये विशेष टीम लगाई थी, उस टीम द्वारा समय समय पर पानी व खाद दिया गया। जिसका नतीजा यह रहा कि एक भी पौधा खराब नहीं हुआ और सभी पौधे बडे हो गए हैं कुछ पौधों मंे फूल आना शुरू हो गया है। अब जल विहार घूमने आने वाले पर्यटकों के लिये आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है। उनकी देखभाल श्री अनील धाकड एव पार्क विभाग की टीम ने की।
0 Comments