प्रयास संस्था का एक 'प्रयास'...
शहर की प्रतिभाओं को राष्ट्रीय स्तर पर मिलेगा मंच
ग्वालियर। शहर की प्रतिभाओं को मंच प्रदान करने के लिए आगामी नववर्ष 2023 का जनवरी माह बेहद खास रहने वाला है। जिसके अंतर्गत 12 से लेकर 14 जनवरी तक मुंबई से आई टीम प्रयास इंटरटेनमेंट द्वारा डांस एवं माॅडलिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।
नववर्ष के आगमन के साथ ही प्रयास इंटरटेनमेंट, मुंबई की टीम द्वारा 12, 13, 14 जनवरी को शहर की प्रतिभाओं को मंच प्रदान करने की दिशा में सार्थक कदम उठाते हुए "ऑल इंडिया नेशनल डांस काॅम्पटीशन एंड फेस्टिवल 2023" एवं माॅडलिंग काॅम्पटीशन के अंतर्गत "इंटरनेशनल आईकाॅनिक ब्यूटी पेजेन्ट 2023" का आयोजन किया जाएगा।
तीन दिवसीय इस आयोजन में पहले दो दिन नृत्य प्रतियोगिता होगी। जिसमें क्लासिकल (कथक, भरतनाट्यम आदि), सेमी क्लासिकल, इंडियन फोक, मॉडर्न / वेस्टन नृत्य की प्रतियोगिता होगी। यह प्रतियोगिता चार अलग-अलग एज ग्रुप में होगी। सब जूनियर 5-9 वर्ष, जूनियर 10-15 वर्ष, सीनियर 16-21 व ओपन 22 वर्ष से ऊपर के कलाकार प्रतिभाग कर सकेंगे।
तीसरे व अंतिम दिन आइकॉनिक पेजेन्ट 2023 सीजन 4 के अंतर्गत फैशन शो आयोजित होगा। जिसमें किड्स राउंड, टीनएजर्स राउंड, मिस/ मिसेज राउंड, ब्राइडल राउंड आदि आयोजित किए जाएंगे। इस तीन दिवसीय आयोजन में ग्वालियर की शिखा डांस एकेडमी, कथक विद्या निकेतन, जेडी इन्सटीट्यूट, ब्यूटी जोन संस्थानों का विशेष योगदान व सहयोग रहेगा।
0 Comments