5 दिव्यांग हितग्राहियों को प्रथम तल पर आवास ...
गैरमलिन बस्ती के 132 परिवारों को लॉटरी पद्धति से किए आवास आवंटित
संपदा अधिकारी श्री चतुर्वेदी ने बताया कि नगर निगम आयुक्त श्री किशोर कन्याल के निर्देशन में प्रधानमंत्री एवं राजीव आवास योजना के अन्तर्गत ईडब्ल्यूएस मलिन बस्ती एवं ई.डब्ल्यू. एस गैर मलिन बस्ती के हितग्राहियों को आवास का आवंटन किया जा रहा है। ज्ञात हो कि प्रधानमंत्री एवं राजीव आवास योजना के अन्तर्गत ईडब्ल्यूएस मलिन बस्ती एवं ई.डब्ल्यू. एस गैर मलिन बस्ती के आवेदकों को शासन के आदेश कमाक एफ-01-01/2016 / 18-3 भोपाल दिनांक 11.11.2021 के अनुसार आवास आवंटन किया जाना है। साथ ही राजीव आवास योजना के आवेदकों को शासन के आदेश कमांक एफ-10-31 / 18-2/2007 भोपाल दिनांक 01.11.2014 के अनुसार लॉटरी के माध्यम से आवंटन होना है।
0 Comments