मनीक्षा तोमर को आप के सभी पदों से निलंबित किया !

 आम आदमी पार्टी की अनुशासन समिति ने ...

मनीक्षा तोमर को आप के सभी पदों से निलंबित किया !

 
ग्वालियर। मध्यप्रदेश आम आदमी पार्टी की अनुशासन समिति ने अपनी पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष मनीक्षा सिंह तोमर को समस्त जिम्मेदारियों से निलंबित कर दिया है। इस संबंध में एक आदेश प्रदेश अनुशासन समिति आम आदमी पार्टी मध्यप्रदेश द्वारा कर्नल उमेश वर्मा और एमएस खान के हस्ताक्षर से जारी किया गया है।

इसमे आदेश का अनुपालन तत्काल करने को कहा गया है। सूत्रों की माने तो मनीक्षा तोमर ग्वालियर की एक विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने की तैयारी में जुटी है।

Reactions

Post a Comment

0 Comments