MP के शहरों को संवारने का शिवराज का प्लान...
अगले 5 साल में इस पर 4900 करोड़ रुपए किए जाएंगे खर्च
भोपाल l मध्यप्रदेश के शहरों को संवारने के लिए CM शिवराज सिंह चौहान का बड़ा प्लान है। प्रदेश के 14 शहरों में रोप-वे बनेंगे। उज्जैन में 209 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। यहां रोजाना एवरेज 32 हजार श्रद्धालु रेलवे स्टेशन से महाकाल मंदिर तक रोप-वे के माध्यम से आ-जा सकेंगे। यही प्लान दूसरे शहरों में भी लागू होगा। अगले 5 साल में छोटे-बड़े सभी शहर कचरा और गड्ढा मुक्त होंगे। भोपाल में सोमवार को हुए सम्मेलन में नगरीय निकायों के महापौर, अध्यक्ष और पार्षदों को सीएम शिवराज ने ट्रेनिंग दी। करीब एक घंटे तक उन्होंने पार्षदों को कई मूलमंत्र दिए। इसके साथ ही उन्होंने मंच से कई घोषणाएं भी कीं। एक्सपर्ट्स इसे विधानसभा चुनाव से पहले मास्टर स्ट्रोक बता रहे हैं।
14 शहरों में रोप–वे, उज्जैन का उदाहरण
प्रदेश के 14 शहरों में रोप-वे बनाए जाएंगे। सीएम ने उज्जैन के रोप-वे का उदाहरण दिया। कहा- श्रद्धालु रेलवे स्टेशन पर उतरेंगे, तो सीधे महाकाल मंदिर जाएंगे। जो भी शहर उपयुक्त बनेंगे, वहां पर रोप-वे बनाएंगे। बता दें कि महाकालेश्वर मंदिर से रेलवे स्टेशन तक बनने वाले रोप-वे से एक दिन में 32 हजार श्रद्धालु यात्रा कर सकेंगे। एक ट्रॉली में 10 लोग सवार होंगे। इसकी लागत 209 करोड़ रुपए आएगी।
कचरा साफ करने का प्लान भी
सीएम का कहना है कि स्वच्छ भारत मिशन में सभी शहरों को कचरा मुक्त बनाएंगे। अगले 5 साल में इस पर 4900 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। मुख्यमंत्री शहरी अधोसंरचना में 5 हजार करोड़ के काम अलग-अलग चरण में होंगे। स्मार्ट सिटी मिशन में काम चल रहे हैं।
0 Comments