उद्घाटन से पहले ही भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया...
मिट्टी के दीवार की तरह ढ़ह गया गंडक नदी पर बना पुल
बेगूसराय। बेगुसराय के साहेबपुर कमाल प्रखंड के गंडक नदी पर बना पुल । करीब 13 करोड़ 43 लाख रुपये की लागत से बना पुल मिट्टी के दीवार की तरह गिर गया। प्रदेश के पूर्व मंत्री सह बलिया (अब साहेबपुर कमाल विधानसभा) की तत्कालीन विधायक परवीन अमानुल्लाह की अनुशंसा पर बनाया गया था। इसका शिलान्यास साहेबपुर कमाल के पूर्व विधायक श्रीनारायण यादव ने 2016 ने किया था। पुल गिरने से लगभग 30 हजार की आबादी प्रभावित हुई है।राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी (आरएलजेपी) के नेता संजय यादव ने प्रभावित लोगों के प्रति चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि पुल गिरने से सबसे ज्यादा परेशानी छात्रों और बीमार लोगों को होगी।
यादव ने कहा कि उचित परिवहन सुविधा नहीं होने के कारण न तब छात्रों को शिक्षा की सुविधा मिल पाती है और न ही बीमार लोगों को सही समय पर चिकित्सा सुविधा मिलती है। यहां के लोगों को एनएच-31 पर मुख्य सड़क तक पहुंचने के लिए कई गांवों से होकर गुजरना होता है। लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पुल निर्माण होने से लोगों में आशा जगी थी कि अब वे अपने क्षेत्र होकर ही कम समय में नदी पार कर गंतव्य तक पहुंच जाएंगे। पुल पर आवागमन भी हो रहा था। परंतु इसका अब तक उद्घाटन नहीं हो पाया था। इसी बीच रविवार के सुबह मनहूस खबर मिली जिससे लोगों में काफी आक्रोश देखने को मिला।
पुल ध्वस्त होने की सूचना पर लोगों की भीड़ लग गई। नगर परिषद चुनाव के कारण प्रशासन चुनाव ड्यूटी में थे। स्थानीय विधायक सतानंद संबुद्ध उर्फ ललन यादव चल रहे विधान सभा सत्र में हैं। सूचना पर पूर्व प्रमुख मनोज कुमार ने स्थिति को देख सीएम को पत्र लिखकर घटिया निर्माण करने वाले पर कार्रवाई करने एवं रुपये की उगाही व नए सिरे से पुल का निर्माण करवाने की मांग की है।
0 Comments