मैराथन दौड़ में भाग लेने वाले ...
सभी बच्चे बनेंगे गौरव दिवस के साक्षी : महापौर
ग्वालियर। नगर निगम ग्वालियर द्वारा भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई की जयंती को गौरव दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। इस उपलक्ष में आयोजित सात दिवसीय कार्यक्रमों की श्रंखला में आज महाराज बाड़े से मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। मैराथन दौड़ को महाराज बाड़े पर महापौर डॉ शोभा सतीश सिंह सिकरवार एवम नगर निगम आयुक्त श्री किशोर कन्याल द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर पूर्व नेता प्रतिपक्ष श्री सुधीर गुप्ता, डीएसपी ट्रैफिक श्री नरेश अनोतिया, जिला शिक्षा अधिकारी एवं नगर निगम के उपायुक्त श्री अमर सत्य गुप्ता नोडल अधिकारी खेल श्री सत्यपाल सिंह चौहान उपस्थित रहे।
महाराज बाड़े से प्रारंभ होकर मैराथन दौड़ सराफा बाजार, राम मंदिर चौराहा, गस्त का ताजिया, छप्पर वाला पुल, शिंदे की छावनी, गुरुद्वारा होते हुए फूल बाग पहुंची। जहां मैराथन का समापन हुआ। समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में महापौर डॉ शोभा सतीश सिंह सिकरवार एवं नगर निगम आयुक्त श्री किशोर कन्याल द्वारा विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार की राशि एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। इस अवसर पर महापौर डॉक्टर सिकरवार ने कहा कि मैराथन दौड़ में भाग लेने वाले सभी बच्चे युवा गौरव दिवस के साक्षी बनेंगे।
कार्यक्रम के दौरान अतिथियों का स्वागत सहायक खेल अधिकारी अयोध्या शरण शर्मा द्वारा किया गया कार्यक्रम का संचालन जिला फुटबॉल संघ के श्री शिव वीर सिंह भदोरिया एवं सहायक नोडल अधिकारी खेल विजेता चौहान द्वारा किया गया। भारत सरकार के खेल युवा कल्याण विभाग की हिंदी साहित्य समिति के सदस्य अंशुल श्रीवास्तव एवं वरिष्ठ नेता लोकेश शर्मा, डीएसपी ट्रैफिक नरेश अनोतिया, नगर निगम के उपायुक्त अमर सत्य गुप्ता नोडल अधिकारी खेल सत्यपाल सिंह चौहान, उपायुक्त डॉ अतिबल सिंह यादव, सहायक नोडल खेल अधिकारी धर्मेंद्र सोनी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
पुष्पेंद्र सिंह ने प्रथम तो उदय प्रताप सिंह ने प्राप्त किया द्वितीय स्थान
गौरव दिवस के उपलक्ष में आयोजित अटल मैराथन दौड़ में प्रथम स्थान पुष्पेंद्र सिंह द्वारा प्राप्त किया गया तथा द्वितीय स्थान उदय प्रताप सिंह तोमर एवं तृतीय स्थान आशीष धाकड़ ने प्राप्त किया। प्रथम पुरस्कार के लिए नगद 11000, द्वितीय पुरस्कार के लिए 5100 एवं तृतीय पुरस्कार के लिए 2100 रुपए नगद प्रदान किए गए। वही 8 प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार 1100 - 1100 रुपए प्रदान किए गए। जिसमें राजेंद्र यादव ,अवधेश, दीपक बाथम, अर्पिता शर्मा, मिताली शर्मा, अंकि तोमर ,रूबी राठौर एवं सोनी को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया।
0 Comments