केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया की राहुल को पाती ...
देशहित में स्थगित कर दें भारत जोड़ो यात्रा : मांडविया
नई दिल्ली l कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा हरियाणा पहुंच गई है. इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने राहुल गांधी को चिट्ठी लिखी है और कहा है कि देशहित में भारत जोड़ो यात्रा को स्थगित कर दें. स्वास्थ्य मंत्री ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को भी चिट्ठी लिखी है और यात्रा रोकने की अपील की है l
दरअसल, चीन समेत कई देशों कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार अलर्ट हो गई है और राज्यों को भी राज्यों को जीनोम सिक्ववेंसिंग बढ़ाने के निर्देश दिए हैं. कोरोना संक्रमण रोकने के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडवियाने राहुल गांधी और अशोक गहलोत को चिट्ठी लिखी है. चिट्ठी में स्वास्थ्य मंत्री ने दोनों नेताओं से भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कोविड प्रोटोकॉल का पालन कराने की अपील की है l
मनसुख मांडविया कहा है कि अगर भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कोविड प्रोटोकॉल पालन करना संभव ना हो तो देशहित में यात्रा को स्थगित करने का निर्णय लेना चाहिए. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी एक सार्वजनिक आपात स्थिति है. इसलिए, देशहित में भारत जोड़ो यात्रा को स्थगित करने पर फैसला लिया जा सकता है l
पत्र में लिखा, 'राहुल गांधी जी नमस्कार, मैं आपके स्वस्थ एवं सकुशल होने की मंगलकामना करता हूं. कृपया इस पत्र के साथ सलंग्न राजस्थान राज्य के माननीय संसद सदस्य पीपी चौधरी, निहाल चंद और देवजी पटेल द्वारा लिखे गए दिनांक 20 दिसंबर 2022 के पत्र का संदर्भ लें, जिसमें माननीय संसद सदस्यों ने राजस्थान में चल रही 'भारत जोड़ो यात्रा' से फैल रही कोविड महामारी के संबंध में अपनी चिंता व्यक्त की है और कोविड से राजस्थान और देश को बचाने के संदर्भ में निम्नलिखित दो महत्वपूर्ण बिंदुओं पर अनुरोध किया है.l
उन्होंने आगे लिखा, 'राजस्थान में चल रही 'भारत जोड़ो यात्रा' में कोविड गाइडलाइंस का सख्ती से पालन हो, मास्क और सेनिटाइजर का उपयोग कराया जाए. सिर्फ कोविड के प्रति वैक्सीनेटिड लोग ही इस यात्रा में हिस्सा लें, यह सुनिश्चित किया जाए. यात्रा में जुड़ने के पूर्व एवं पश्चात यात्रियों को आइसोलेट किया जाए'l
मनसुख मांडविया (Mansukh Mandaviya) ने आगे लिखा, 'अगर उपरोक्त कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना संभव नहीं हो तो पब्लिक हेल्थ इमरजेंसी की स्थिति को ध्यान में रखते हुए और कोविड महामारी से देश को बचाने के लिए 'भारत जोड़ो यात्रा' को देशहित में स्थगित करने का अनुरोध है. आपसे प्रार्थना है कि माननीय संसद सदस्यों के अनुरोध को ध्यान में रखते हुए उक्त बिंदुओं पर शीघ्र ही कार्यवाही करने की अनुशंसा करता हूं l
0 Comments