लाश का इलाज करता रहा हॉस्पिटल, 14 लाख का बनाया बिल !

 जब परिजनों को शक हुआ तो उन्होंने मरीज रेफर करने को कहा... 

लाश का इलाज करता रहा हॉस्पिटल, 14 लाख का बनाया बिल !

सोनीपत। सोनीपत जिले का फिम्स अस्पताल एक बार फिर सुर्खियों में है। इस अस्पताल में मौत के बाद मृतक के परिजनों ने अस्पताल प्रशासन और डॉक्टर पर कई आरोप लगाए हैं। परिजनों का कहना है कि उनके मरीज की मौत हो चुकी थी और डॉक्टरों ने जानबूझकर उन्हें इलाज के लिए रखा ओर लाखों रुपये का बिल बना दिया। डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए परिजनों ने अस्पताल में जमकर बवाल काटा।

 सोनीपत के गांव राई निवासी धर्मवीर के परिवार के सदस्यों ने 10 दिन पहले धर्मवीर को बीपी हाई की शिकायत के बाद सोनीपत में फिम्स अस्पताल में दाखिल करवाया था। उसके बाद डॉक्टरों ने बताया कि उनके दिमाग की नस फट चुकी है और वह लोग 4 लाख जमा करा दें। ऑपरेशन के बाद धर्मवीर भी ठीक हो जाएगा लेकिन इलाज के दौरान धर्मवीर से मिलने नहीं दिया।जब परिवार के सदस्यों को शक हुआ तो उन्होंने कहा कि उनके मरीज को कोई भी आराम नहीं हुआ है वह उसे रेफर कर दें। उसके बाद परिवार का आरोप है कि डॉक्टर ने उन्हें बताया कि उनके मरीज की मौत हो चुकी है।

 इसके बाद परिवार के सदस्य और ग्रामीणों ने हॉस्पिटल प्रशासन में जमकर बवाल काटा और हॉस्पिटल के सभी गेट को बंद कर दिए गए। परिजन हॉस्पिटल के मेन गेट के सामने धरने पर बैठ गए। परिजनों का आरोप है कि 10 दिन पहले जब धर्मवीर को अस्पताल में दाखिल करवाया गया तो डॉक्टरों ने कोई जानकारी नहीं दी थी। फिर बाद में जानकारी दी कि उनके दिमाग की नस फट चुकी है और ऑपरेशन करना बहुत जरूरी है। इसके बाद ऑपरेशन करवाया गया और हम जब भी मिलने के लिए जाते थे तो हमें मिलने नहीं दिया जाता था। 

परिवार का आरोप है कि उनके मरीज की पहले ही मौत हो चुकी थी और जानबूझकर डॉक्टरों ने मृतक का इलाज किया है ताकि वह लाखों रुपये का बिल बना सकें और 10 दिन का बिल उन्होंने 14 लाख रुपये बनाया है। एक गरीब परिवार इतना बड़ा बिल कहां से देगा और डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हमने जानबूझकर मेन गेट को बंद किया है ताकि किसी और के साथ ऐसा ना हो पुलिस को भी सूचना दी है।

हॉस्पिटल प्रशासन शव देने से इंकार कर रहा है और कह रहा है कि पहले  बकाया राशि जमा करवाई जाए। पूरे मामले के बाद अस्पताल प्रशासन और डॉक्टरों ने मीडिया के कैमरे से दूरी बना ली लेकिन जब फोन पर अस्पताल के प्रबंधक से बात की गई तो प्रबंधक राजपाल जैन ने बताया कि परिवार के सदस्यों से बात हो गई है और हम लगातार बात कर रहे हैं।

Reactions

Post a Comment

0 Comments