2021 तक के लंबित पानी के बिलों की माफ़ी के लिए MIC के संकल्प पर पुर्नविचार प्रतिवेदन पर चर्चा कर प्रस्ताव परिषद की ओर भेजा

मेयर इन कांउसिल की बैठक में लिये अनेक गए निर्णय...

2021 तक के लंबित पानी के बिलों की माफ़ी के लिए MIC के संकल्प पर पुर्नविचार प्रतिवेदन पर चर्चा कर प्रस्ताव परिषद की ओर भेजा

ग्वालियर l मेयर इन कांउसिल की बैठक महापौर डाॅ.शोभा सतीश सिंह सिकरवार की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में शहर विकास से संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा कर स्वीकृति प्रदान की गई। बैठक में मेयर इन कांउसिल सदस्य  अवधेश कौरव, स्वच्छता एवं ठोस अपशिष्ट प्रबंधन विभाग, नाथूराम ठेकेदार, सामान्य प्रशासन विभाग,  सुरेश सिंह सोलंकी, राजस्व विभाग, श्रीमती सुनीता अरूण कुशवाह, लोक निर्माण, उद्यान विभाग, श्रीमती आशा सुरेन्द्र चैहान, जलकार्य तथा सीवरेज विभाग एवं नगर निगम आयुक्त किशोर कन्याल, अपर आयुक्त आरके श्रीवास्तव, मुकुल गुप्ता, अपर आयुक्त वित्त श्रीमती रजनी शुक्ला सहित सभी विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। 

बाल भवन स्थित टीएलसी में आयोजित बैठक में सिटी सेंटर के पास स्थित पुल का नाम छत्रपति शिवाजी महाराज के नाम से किये जाने का प्रस्ताव स्वीकृत कर निगम परिषद की ओर अग्रसर किया गया। बैठक में कलेक्टर जिला ग्वालियर के पत्र 6.10.2022 के अनुसार नगर निगम सीमांतर्गत लाडली लक्ष्मी वाटिका एवं लाडली लक्ष्मी पथ के नाम क्रम में निगमायुक्त के स्वीकृत प्रस्ताव पर चर्चा करते हुए एमआईसी द्वारा लाडली लक्ष्मी वाटिका के लिये रवि नगर पार्क एवं लाडली लक्ष्मी पथ के लिये गुडीगुडा का नाका मार्ग का नाम भी जोडने के निर्देश दिये। 

बैठक में ग्वालियर शहर के उपभोक्ताओं के दिसम्बर 2021 तक के लंबित पानी के बिलों को माफ किये जाने के संबंध में मेयर इन कांउसिल के संकल्प पर पुर्नविचार हेतु प्राप्त निगमायुक्त के प्रतिवेदन पर चर्चा कर प्रस्ताव परिषद की ओर भेजा गया। अकुशल आउटसोर्स सफाई श्रमिकों के कार्य की अवधि बडाये जाने एवं उस पर आने वाले व्यय की स्वीकृति के संबंध में प्राप्त प्रस्ताव पर चर्चा करते हुए आगामी 31 मार्च 2023 तक की स्वीकृति दी गई तथा उक्त संबंध में नये टेंडर करने का निर्णय लिया गया। 

बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना के स्वनिर्माण बीएलसी घटक अंतर्गत 689 पात्र हितग्राहियों की सूचि के अनुमोदन के संबंध में प्राप्त प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की गई। राजीव अनभोरे सहायक विधि अधिकारी परिवीक्षा अवधि समाप्त कर सेवायें नियमित रूप से किये जाने के संबंध में प्राप्त प्रस्ताव पर चर्चा कर प्रस्ताव पूर्ण जानकारी के साथ आगामी बैठक में प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गए। 

बैठक में मुरार थाने के सामने स्थित निगम स्वामित्व की सम्पत्ति पुराने औषधालय की भूमि हेतु प्राप्त सर्वाधिक बोलीकर्ता मै. एचकेएच डबलपर्स प्रो. श्रीमती हेमलता बंसल, श्रीमती खुशी बंसल, श्रीमती शिलपी चैधरी की राशि 5 करोड 32 लाख की प्राप्त हुई। जो निगम द्वारा उक्त सम्पत्ति हेतु निर्धारित राशि रूपये 5 करोड 4 लाख 20 हजार 880 रूपये से 27 लाख 79 हजार 120 रूपये अधिक होने से 30 वर्ष की अवधि हेतु आवंटन किये जाने की स्वीकृति के संबंध में प्राप्त प्रस्ताव पर चर्चा करते हुए स्वीकृति प्रदान की गई। 

वित्तीय वर्ष 2022-23 में वाहन मशीनरी किराये से लगाये जाने हेतु प्रशासक संकल्प 225 दिनांक 11.7.22 द्वारा राशि रूपये 4 करोड के व्यय की स्वीकृति प्रदान की गई थी। चूंकि उक्त क्रम में माह अगस्त 2022 तक राशि रूपये 6 करोड 9 लाख 5 हजार 554 रूपये का व्यय होने से माह मार्च 2023 तक वाहन/मशीनरी ठेेकेदार मै. न्यू तिवारी टूर एवं ट्रेवल्स से वर्तमान स्वीकृत दरों पर किराये से लगाने हेतु ही अतिरिक्त राशि रूपये 3 करोड रूपये के व्यय की स्वीकृति के संबंध में प्राप्त प्रस्ताव को पूरी जानकारी के साथ पुनः प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गए।

Reactions

Post a Comment

0 Comments