कचरे के सेगीग्रेशन के लिए दिन-रात अपील और...
कचरा कलेक्शन ट्रेक्टर और दो खानो वाले ट्रिपर्स के द्वारा
ग्वालियर l नगर निगम आमजन से घरों एवं व्यवसायिक प्रतिष्ठानों से निकलने वाले कचरे के सेगीग्रेशन के लिए दिन-रात अपील कर रही है l जो कचरे के लिए अलग अलग डस्टविन नहीं रख रहे हैं उन पर जुर्माना भी लगाया जा रहा है l लेकिन ये गौर वाली बात है कि क्या नगर निगम इस कचरे का अलग अलग कलेक्शन कर पा रहा है क्योंकि कई स्थानों से कचरा कलेक्शन ट्रेक्टर और दो खानो वाले ट्रिपर्स के द्वारा कलेक्ट किया जा रहा है l
जबकि लोगों को चार प्रकार से अलग अलग कचरे को एकत्रित करना है और फिर उसे निगम कर्मी या निगम वाहन में डालना है l तो फिर ऐसी व्यवस्था पर सवाल उठना लाज़मी है l नगर निगम पहले इस प्रकार के वाहनों की संख्या बदनी चाहिए जिनमे कचरे को सेप्रेटाली अलग अलग कलेक्ट किया सके l पहले अधिकारी इस पूरी व्यवस्था की हकीकत को तो चेक कर लें फिर इसके बाद घरों से कचरा एकत्र करने वाली गाड़ियों में सूखा और गीला कचरा अलग-अलग डालने को लेकर गाड़ियों के चालकों व कर्मचारियों को प्रशिक्षित करना चाहिए l
घर-घर से कचरा संग्रहण करने वाली गाड़ियों में लोग अब भी गीला और सूखा कचरा एक साथ ही डालते हैं लोग क्या अमूमन वाहन के साथ चलने वाले कर्मचारी भी यही करते हैं और ऐसा करना उनकी भी मजबूरी है क्योंकि उनके पास इस प्रकार की व्यवस्था ही नहीं है कि वे इसका अलग अलग कलेक्शन कर सकें l
0 Comments