संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के आह्नान पर..
778 संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने सरकार की सद्बुद्धि हेतु किया सुंदरकांड का पाठ
ग्वालियर। संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के आह्नान पर आज तीसरे दिन भी जिले में पदस्थ सभी 778 संविदा स्वास्थ्स कर्मचारी काम से विरक्त होकर फूलबाग में गाढ़े गए तंबू में डटे रहने से शहर के साथ ही जिलें में संचालित हो रहे प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों से लेकर संजीवनी क्लीनिक इलाज कराने पहुंचे लोगों को बिना इलाज कराए ही वापस लौटना पड़ा। दो सूत्रीय मांगों को लेकर की जा रही हड़ताल के तीसरे दिन शनिवार को संविदा कर्मियों ने फूलबाग स्थित धरना स्थल पर सुंदरकाण्ड का पाठ आयोजित कर अपना विरोध दर्ज कराया।दो मांगों को लेकर सडक़ों पर उतरे संविदा स्वास्थ्य कर्मियों के हड़ताल के चलते जिले में स्वास्थ्य विभाग की सभी प्रकार की स्वास्थ्य सेवाएं बेपटरी हो गई है। शनिवार तीसरे दिन भी इलाज की चाहत लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचे मरीजों व उनके परिजनों को इलाज नहीं मिल सका। इलाज नहीं मिलने के कारण सिविल हॉस्पीटल हजीरा से लेकर मुरार जिला अस्पताल की ओपीडी में शनिवार सुबह से ही इलाज कराने वाले मरीजों की लंबी-लंबी कतार लगी देखी गई। मेडिसन व पीडियाट्रिक व आर्थोपेडिक ओपीडी में पहुंचे मरीजों को दो से ढ़ाई घंटे तक अपनी बारी आने का इंतजार करना पड़ा। डॉक्टरों को दिखा दिया लेकिन मरीजों की रोग संबंधी जांच नहीं होने के कारण अधूरा इलाज कराने ही वापस लौटने को मजबूर होना पड़ा।
संविदा स्वास्थ्य कार्मचारी संघ ग्वालियर द्वारा अनिश्चितकालीन हड़ताल के तीसरे दिन फूलबाग चौराहे पर मध्यप्रदेश शासन की सद्बुद्धि हेतु सुंदरकांड और हनुमान चालीसा पाठ किया गया। उसके उपरांत संघ के संभाग अध्यक्ष एमएस खान और जिला अध्यक्ष धर्मवीर शुक्ला द्वारा बताया गया कि समूचे प्रदेश में आज हड़ताल का तीसरा दिन है। जिसके कारण पूरे प्रदेश में सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बंद पड़े हुए हैं। जिसके कारण आमजन को चिकित्सा सुविधा में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन अभी तक सरकार नहीं जागी है। अगर सरकार उचित निर्णय नहीं लेती है तो हमारी अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगी। जिसमें प्रदेश के 52 जिले एवं 32 हजार कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे रहेंगे। उक्त सुंदर कांड के आयोजन में विजय भार्गब, कोमल सिंह, निधि राजावत, मेघ सिंह बघेल आदि उपस्थित रहे।
0 Comments