किसान के बेटों को खिलाड़ी बनांएगे : सहाब सिंह

 ग्राम उटीला में क्रिकेट टूर्नामेन्ट  के समापन में...

किसान के बेटों को खिलाड़ी बनांएगे : सहाब सिंह


ग्वालियर l ग्राम उटीला में 14 ग्वालियर ग्रामीण विधानसभा क्रिकेट टूनामेंट में विधानसभा कप का समापन समारोह सम्पन्न हुआ। प्रदेश महासचिव सहाब सिंह गुर्जर के नेतृत्व में 165 ग्रामीण क्षेत्र की क्रिकेट टीमों ने भाग लिया जिसमें विजेता और उपविजेतांओ को पुरूस्कृत किया गया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि शहर जिला कंाग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डाॅ देवेन्द्र शर्मा, 16 ग्वालियर पूर्व विधानसभा विधायक डाॅ. सतीष सिकरवार, विषेष अतिथि प्रदेष प्रवक्ता राम पंाडे, पाल बघेल यूवा समाज महासभा प्रदेष अध्यक्ष रामषेष बघेल, ब्लाॅक अध्यक्ष विनोद जेन, जनपद सदस्य अजीत राणा, सोनू यादव, जितेन्द्र सिंह, रामवरन सिंह, जिला पंचायत सदस्य भूपेन्द्र सिंह, दारा सिंह कुषवाह, सुनील यादव, पूर्व जिला पंचायत भगवान लाल आदिवासी, पूर्व संरपंच जंडेल सिंह यादव, पूर्व मंडी सदस्य अलबेल सिंह राणा, पूर्व सरपंच सुरेन्द्र यादव, भगवान सिंह गुर्जर, गोविंद पाठक, कल्याण सिंह, परमाल सिंह, नरेन्द्र सिंह, श्यामू गुर्जर, सुनील यादव आदि उपस्थित थे। 

आज फायनल मैच ग्राम जमहार और ग्राम मोहनपुर की टीमों के बीच हुआ जिसमें ग्राम जमाहर की टीम विजयी हुई और ग्राम मोहनपुर की टीम उपविजेता बनी। विजेता टीम को 51 हजार ओर ट्राॅफी प्रदान की गई एवं उपविजेता टीम को 31 हजार और ट्राॅफी दी गई। मेन आॅफ द सीरीज का पुरूस्कार पंकज यादव और मोन गुर्जर को 51 सौ रू नगद और एक एलइडी दी गई। बेस्ट बल्लेबाज मोनू गुर्जर को 21 सो रू, एवं बेस्ट बाॅलर राहुल राणा 21 सौ रू तथा बेस्ट कीपर मनोज 21 सौ रू पुरूस्कार दिया गया। टाॅप 16 टीम को 21 सौ रू एवं जिन सभी 165 क्रिकेट टीमों ने टूनामेंट में भाग लिया था उन सभी को क्रिकेट किट एवं टीषर्ट देकर सम्मानित किया गया। 

प्रदेष महासचिव सहाब सिंह गुर्जर ने ग्राम उटीला में आयोजित क्रिकेट टूनामंेट समापन समारेाह में उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि मुझे आपको इस बात को बताते हुए खुषी हो रही है कि 14 नवंबर से 17 दिसंबर तक ग्वालियर ग्रामीण विधानसभा कप क्रिकेट टूनामेंट आयोजन किया गया, इस टूनामेंट को आयोजन करने का लक्ष्य ग्रामीण क्षेत्र के किसानो के बेटो को क्रिकेट में स्थापित करना है और खिलाड़ी बनाना है। ग्रामीण क्षेत्र मे खेल मैदान बनाने का प्रयास किया जाएगा। जिन ग्रामीण क्षेत्र साथियों ने मेरा साथ दिया है उनका धन्यवाद और आभार।  

Reactions

Post a Comment

0 Comments