स्मार्ट सिटी योजना के तहत विकसित...
वीर सावरकर सरोवर की सफाई के बाद म्यूजिकल फाउंटेन हुआ चालू
ग्वालियर l स्मार्ट सिटी योजना के तहत ग्वालियर शहर में पुर्ननिर्माण कर बनाया गया वीर सावरकर सरोवर (कटोराताल) की सफाई के बाद यहां लगाए गए म्यूजिकल फ़ाउंटेन को चालू कर दिया गया। शनिवार शाम को इसका ट्रायल शो किया गया। ट्रायल के दौरान स्मार्ट सिटी सीईओ श्रीमती नीतू माथुर विशेष रुप से उपस्थित थी। फाउंटेन के परीक्षण के दौरान इस प्रोजेक्ट से संबंधित अधिकारी और कर्मचारी सहित कटोराताल में फाउंटेन लगाने वाली कंपनी के अधिकारी कमल गुप्ता भी मौजूद थे।
सीईओ श्रीमती नीतू माथुर नें जानकारी देते हुये बताया कि ग्वालियर स्मार्ट सिटी द्वारा कटोरा ताल का पुर्ननिर्माण किया गया था, और इसके म्यूजिकल फाउंटेन को सैलानियों द्वारा काफी पसंद किया गया और इसने शहर के एक पर्यटन स्थल के रूप में अपनी अलग पहचान बनाई है। पिछले दिनों इसकी सफाई के चलते इसे बंद किया गया था। सफाई और साफ पानी भरने के बाद इसे पुनः चालू कर शनिवार को इसका ट्रायल किया गया। अब रविवार से ग्वालियर शहर में सैलानी पसंदीदा जगह वीर सावरकर सरोवर (कटोराताल) और म्यूजिकल फाउंटेन के बीच हेरीटेज थीम पर आधारित शो का नियमित आनंद ले सकेगे।
0 Comments