उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में हुई एक अनोखी शादी बनी चर्चा में ...
शादी में दूल्हे को बधुपक्ष ने तोहफे में दिया बुलडोज़र
उत्तर प्रदेश l हमीरपुर उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में हुई एक अनोखी शादी चर्चा का विषय बन गई है. यहा दूल्हे योगी को 'दहेज' में बुलडोजर दिया गया है. अब बुलडोजर के फोटो और वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहे हैं l बेटी की शादी 15 दिसंबर को सौंखर निवासी नेवी में जॉब कर रहे योगेंद्र उर्फ योगी प्रजापति के साथ हुई है l
लड़की के पिता ने बेटी को दहेज में कोई लग्जरी कार नहीं बल्कि बुलडोजर दिया है. 16 दिसंबर को जब बेटी बुलडोजर के साथ विदा हुई तो लोग देखते रह गए.लड़की केपिता परशुराम प्रजापति का कहना है कि बेटी अभी यूपीएससी की तैयारी कर रही है. अगर नौकरी नहीं लगी तो, इससे रोजगार मिल सकेगा. उन्होंने कहा कि कार देते तो खड़ी रहती, बुलडोजर से काम होगा तो बिटिया को इसका दाम मिलेगा. वहीं योगेंद्र उर्फ योगी का कहना है कि वह नौकरी कर रहें हैं l शादी में उन्होंने दहेज न लेने का संकल्प था. उन्होंने किसी भी तरह की मांग नहीं की थी, लेकिन ससुर ने उन्हें बुलडोजर का सरप्राइज दिया है l
0 Comments