प्राइमरी स्कूल में पड़ने वाली दोनों बालिकाओं के शव नहर निकाले गए

 सहराने वाली रोड पर चंबल नहर में डूबी...

प्राइमरी स्कूल में पड़ने वाली दोनों बालिकाओं के शव नहर निकाले गए  


मुरैना। मुरैना गांव के पास सहराने वाली रोड पर चंबल नहर में दो बालिकाएं डूब गईं, जिनके शव निकले हैं। मृतक बालिका कल्पना पुत्री मित्तलाल जाटव और नंदिनी पुत्री साहब सिंह जाटव दोनों सहराना प्राइमरी स्कूल में पढ़ती है। आठ-आठ साल की बालिकाएं कक्षा तीन की छात्रा हैं। 

शनिवार दोपहर स्कूल से निकलकर बच्चियां नहर किनारे आ गई। एक बालिका की दादी भी साथ में थी। बताया गया है कि नंदिनी हाथ धोने के लिए नहर किनारे गई थी जो पांव फिसलने से नहर में चली गई। 

उसे बाहर निकालने के लिए कल्पना आगे आई  लेकिन वह भी नहर में गिर पड़ी। एक छात्रा का शव आधा घंटे बाद सहराना रोड पर मंदिर के पास मिल गया, जबकि दूसरी छात्रा का शव करीब डेढ़ किलोमीटर दूर खनेता की पुलिया के पास मिला है। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए लाया गया है।


Reactions

Post a Comment

0 Comments