ऊर्जा मंत्री ने अधिकारियों के साथ किलागेट क्षेत्र का किया निरीक्षण ...
किलागेट पर रात्रि विश्राम कर सुबह जनचौपाल लगाकर सुनी आमजन की समस्याएँ
ग्वालियर l ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने किलागेट क्षेत्र में रात्रि विश्राम कर और जनचौपाल लगाकर आमजन की समस्यायें सुनीं। इसके बाद सुबह कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह, पुलिस अधीक्षक अमित सांघी, नगर निगम आयुक्त किशोर कन्याल व स्मार्ट सिटी सीईओ श्रीमती नीतू माथुर सहित सभी संबंधित अधिकारियों के साथ किलागेट क्षेत्र का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिन लोगों के मकान टूटे हैं, उन जगहों का मलवा शीघ्र हटवाकर विकास कार्य तेजी से करायें, जिससे आमजन को किसी भी प्रकार की परेशानी से न गुजरना पडे। उन्होंने विकास कार्य तेजी से समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये। साथ ही गुजरी महल तक संबंधित अधिकारियों के साथ निरीक्षण कर निर्देशित किया कि तानसेन समारोह से पहले सभी व्यवस्थायें पूर्ण कर ली जाएं। साफ सफाई के साथ ही आकर्षक लाइटिंग की जाए। इसके साथ ही कहा कि मेरा उद्देश्य स्पष्ट है कि उपनगर ग्वालियर के हजीरा व किलागेट क्षेत्र का जो वैभव था, जो भव्यता थी, जो सुंदरता थी वह पुनः स्थापित हो। श्री तोमर ने कहा सौंदर्यीकरण के साथ-साथ आवागमन सुगम बने एवं हमारी राष्ट्रीय स्तर की ऐतिहासिक विरासतों (किलागेट व तानसेन समाधि) तक देश - विदेश के पर्यटक पहुँचे। जब लोगो का आना जाना बढेगा तो व्यापार बढेगा और रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।
शहर के फूलबाग- सेवा नगर से लेकर किलागेट और हजीरा तक चल रहे सड़क चौड़ीकरण और विकास कार्यों का ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर निरीक्षण करने घर से निकले थे, लेकिन किला गेट चौराहे पर जाकर मंत्री तोमर रूक गए और मौके पर मौजूद अधिकारियों और अपने समर्थकों से बोले आज रात मैं यहीं रुकूंगा। यहां के निवासियों ,व्यापारियों के मकान और दुकानें सड़क चौड़ीकरण में टूटी हैं उनका त्याग और बलिदान बेकार नहीं जाना चाहिए।उन्होंने क्षेत्र के विकास के लिए खुले दिल से सहयोग किया है। सड़कें खुदी पड़ीं हैं। मलवा हटाया जा रहा है। काम चल रहा है लेकिन काम में और तेजी आए और समय सीमा में काम पूरा हो इसलिए मैं अपने स्थानीय लोगों और साथियों के साथ पूरी रात किला गेट चौराहे पर गुजारुंगा। आनन-फानन में किला गेट चौराहे पर तंबू लगाया गया और अधिकारियों के साथ मंत्री तोमर ने विकास कार्यों को लेकर चर्चा की वहीं, जन चौपाल के माध्यम से स्थानीय दुकानदारों व्यापारियों, निवासियों से वन टू वन चर्चा की और लोगों की समस्या के निराकरण के संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिए साथ ही निर्माणाधीन विकास कार्य में तेजी लाने और समय सीमा में काम पूरा करने के निर्देश मौके पर मौजूद अधिकारियों को दिए।
0 Comments