वेस्टन सेंट्रल रेलवे में भर्ती अभियान...
दो हजार से ज्यादा अपरेंटिस के पद पर भर्ती के लिए फटाफट करें आवेदन
बीते दिनों रेलवे भर्ती सेल के वेस्टन सेंट्रल रेलवे ने एक भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया था, जिसके मुताबिक वेस्ट सेंट्रल रेलवे में बम्पर पद पर भर्तियां निकाली गई हैं. जिसके लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट iroams.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. भर्ती के लिए आवेदन करने का उम्मीदवारों के पास आज आखिरी मौका है.
रेलवे में अपरेंटिस के आधार पर कारपेंटर, कंप्यूटर ऑपरेटर प्रोग्रामिंग असिस्टेंट, ड्राफ्ट्समैन (सिविल), इलेक्ट्रीशियन, फिटर, पेंटर, प्लंबर, ब्लैक स्मिथ, वेल्डर आदि के पद भरे जाएंगे. अभियान के तहत कुल 2,521 रिक्त पद भरे जाएंगे आवेदन करने अभ्यर्थी को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से 10वीं कक्षा के साथ इंटरमीडिएट या समकक्ष कोर्स कम से कम 55 प्रतिशत अंकों के साथ पास होना चाहिए. इसके अलावा उसके पद राष्ट्रीय व्यापार प्रमाण पत्र भी होना चाहिए. ध्यान दें कि इंजीनियर ग्रेजुएट और डिप्लोमा धारक इस भर्ती के लिए आवेदन करने के पात्र नहीं हैं.
डिवीजन वाइज वैकेंसी
जबलपुर डिवीजन: 884 पद
भोपाल डिवीजन: 614 पद
कोटा डिवीजन: 685 पद
कोटा वर्कशॉप डिवीजन: 160 पद
सीआरडब्ल्यूएस बीपीएल डिवीजन: 158 पद
मुख्यालय जबलपुर डिवीजन: 20 पद
उम्र सीमा
नोटिफिकेशन के अनुसार भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 15 से 24 वर्ष के मध्य होनी चाहिए. जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी.
आवेदन शुल्क
भर्ती के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों को शुल्क का भुगतान करना होगा. सामान्य वर्ग के आवेदकों को 100 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. जबकि एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी/महिला उम्मीदवारों को किसी भी प्रकार के शुल्क का भुगतान नहीं करना होगा.
कैसे होगा चयन
इन पद पर उम्मीदवारों का चयन शॉर्टलिस्टिंग और अकादमिक योग्यता के आधार पर होगा.
0 Comments