7th फ्लोर पर OT ब्लॉक , प्री ऑपरेटरी , पोस्ट ऑपरेटर एवं निश्चेतना विभाग का हुआ शुभारंभ

 1000 बिस्तर  नव निर्मित अस्पताल के... 

 7th फ्लोर पर OT ब्लॉक , प्री ऑपरेटरी , पोस्ट ऑपरेटर एवं निश्चेतना विभाग का हुआ शुभारंभ 


ग्वालियर l गजरा राजा चिकित्सा महाविद्यालय एवं जयारोग्य अस्पताल समूह के 1000 बिस्तर  नव निर्मित अस्पताल में आज अधिष्ठाता महोदय डा अक्षय निगम एवं अधीक्षक डा धाकड़ की जी के द्वारा नवनिर्मित बिल्डिंग के 7th फ्लोर पे OT ब्लॉक , प्री ऑपरेटरी , पोस्ट ऑपरेटर एवं निश्चेतना विभाग का शुभारंभ किया गया। भगवान की विधिवत पूजा अर्चना के उपरांत OT का कार्य शुरू किया l 

गया। इस अवसर पर विभागाध्यक्ष सर्जरी डा प्रशांत श्रीवास्तव, विभागाध्यक्ष निश्चेतना डा प्रीति गोयल,विभागाध्यक्ष न्यूरोसर्जरी डा अविनाश शर्मा , चिकित्सा महाविद्यालय के पूर्व अधिष्ठाता डा अमृता मेहरोत्रा , डा समीर गुप्ता, आदि मौजूद थे। 1000 बिस्तर में संचालित समस्त विभाग के विभागाध्यक्ष के साथ साथ अन्य सब चिकित्सक, नर्सिंग स्टाफ एवं समस्त कर्मचारी गण भी मौजूद रहे। इससे ग्वालियर के समस्त लोगो एवं मरीजों को बेहतर इलाज की सुविधा  प्राप्त होगी।

Reactions

Post a Comment

0 Comments