आरटीओ छूट मिलेगी,वाहन कारोबारी सजाएं शोरूम : एसबी सिंह

 मेला तैयारियों की समीक्षा बैठक...

आरटीओ छूट मिलेगी,वाहन कारोबारी सजाएं शोरूम : एसबी सिंह

ग्वालियर। व्यापार मेला की तैयारियों को लेकर मेला प्राधिकरण कार्यालय में समीक्षा बैठक की गई। बैठक में भोपाल से आए एमएसएमई (सूक्ष्म, लघु और मझौले उद्यम मंत्रालय) के अतिरिक्त सचिव एसबी सिंह ने मेला की तैयारियों की बिंदुवार जानकारी ली। उन्होंने कहा कि इस बार भी आरटीओ छूट मिलेगी।

उन्होंने मेला में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए। साथ ही पुलिस विभाग के साथ-साथ मेला प्राधिकरण के अधिकारियों को भी अपना कंट्रोल रूम तैयार कर बड़ी स्क्रीन के जरिए निगरानी करने को कहा। 

खोया-पाया सामान मिलने पर संबंधित व्यक्ति को कंट्रोल रूम के जरिए उपलब्ध कराया जा सके। मेला के चारों ओर लाइटिंग कराने के निर्देश भी दिए। बैठक के बाद अतिरिक्त सचिव ने मेला का भ्रमण किया और तैयारियों को देखा। इस मौके पर मेला प्राधिकरण सचिव राजेन्द्र सिंह और अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे। अतिरिक्त सचिव ने बैठक में कहा कि मेला में आरटीओ छूट इस बार भी मिलेगी। इसके लिए पूरी प्रक्रिया अपनाई जा रही है, प्रयास है कि आरटीओ छूट मेला के शुभारंभ से पहले मिल जाए। व्यापारी जल्द से जल्द आटो मोबाइल सेक्टर में शोरूम तैयार करने पहुंचे, ताकि छूट का आदेश जारी होते हुए वह कारोबार शुरू कर सकें।



Reactions

Post a Comment

0 Comments