रास्ता ना होने से परेशान ग्रामीण...
पैदल ही निकल पड़े CM को अपना फरियाद सुनाने
शिवपुरी l खनियाधाना तहसील के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत अमरपुर देवरा मजरा कमलपुरा से है जहां पर लोगों का कहना है कि हमारे भारत देश को आजाद हुए 70 साल हो गए लेकिन हम अभी तक हम दासों की तरह अपने घरों में कैद रहने को मजबूर हैं क्योंकि ग्रामीण जनों का कहना है कि हमारे घर तक पहुँचने के लिए कोई भी रास्ता नहीं है और बरसात के समय में तो हम ठीक घरों से बाहर नहीं निकलते हैं l
यहाँ तक की बरसात के समय में बच्चों को भी अपने घरों में ही देखते हैं कर्मचारी और किसी की आशंका या पूर्व महिला को अस्पताल ले जाया गया हो तो पैदल ही ले जाया गया है। बयान दिया गया है और बताया गया है कि हमने कई बार आला अधिकारियों को भी सूचित किया है लेकिन अभी तक हमारे मामले जस के तस हैं अगर दिसंबर के महीने में रास्ते से निकालना इतना मुश्किल है l
तो बरसात के मौसम में ग्रामीण जनों को अचानक भारी परेशानी वहीं आस-पास का सामना करना गांव के दीपक लोधी द्वारा बताया गया है कि हम ग्रामीण लोग पूरी तरह से परेशान हो चुके हैं हमारी कोई सुनवाई नहीं हो रही है अब उनकी ओर से कहा गया है अब मैं शिवराज सिंह सीढ़ी तक पैदल और जब तक मेरी सुनवाई नहीं होगी तब तक मैं वापस नहीं लौटूंगा l
0 Comments