जंगल में बरामद हड्डियां से केस में बड़ी कामयाबी !
जंगल में मिली हड्डियों का DNA सैंपल श्रद्धा के पिता से हुआ मैच
नईदिल्ली l श्रद्धा मर्डर केस में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। दिल्ली पुलिस को डीएनए सैंपल और आफताब के पॉलीग्राफ टेस्ट की रिपोर्ट भी मिल गई है। सूत्रों के मुताबिक महरौली के जंगलों से पुलिस ने जो हड्डियां बरामद की थी, उनका डीएनए सैंपल श्रद्धा के पिता से मैच हो गया है।
दिल्ली पुलिस ने सैंपल को सीएफएसएल (CFSL) भेजा गया था, जहां से इसकी रिपोर्ट पुलिस को मिल गई है। आपको बता दें कि इन हड्डियों के बारे में आरोपी आफताब ने ही पुलिस को बताया था। स्पेशल पुलिस कमिश्नर सागर प्रीत हुड्डा में बताया कि श्रद्धा हत्याकांड की गुत्थी को सुलझाने में इन रिपोर्ट से पुलिस इन्वेस्टिगेशन में अहम मदद मिलेगी।
0 Comments