पक्की है टिकट की दावेदारी...
ग्वालियर ग्रामीण में महेन्द्र यादव सक्रिय !
ग्वालियर। भारतीय जनता पार्टी इस बार यदि ग्वालियर में भी परफोरमेंस के आधार पर टिकट देने की योजना बना रही है। तो इन बने समीकरणों को देखते हुए विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में भाजपा नेता अभी से सक्रिय हो गये हैं।
उपनगर मुरार यानी ग्वालियर ग्रामीण की ही बात करें तो इस बार पूर्व बीज निगम अध्यक्ष महेन्द्र सिंह यादव भी बेहद सक्रिय है। यहां भाजपाई भी अब चेहरा बदलने की बात करने लगे हैं, ताकि सीट पर कब्जा बरकरार रहे। वर्तमान विधायक व मंत्री पिछला चुनाव किसी तरह बमुश्किल जीत सके थे, लेकिन इस बार कांग्रेस व बसपा भी यहां पूरी दमदारी से चुनाव लड़ने की तैयारी में है।
इसी कारण इस बार भाजपा के प्रमुख नेता व कार्यकर्ता भी साफ सुथरे चेहरे को भाजपा प्रत्याशी के रूप में देखना चाहते हैं। यहां केन्द्रीय मंत्री व भाजपा नेता भी अब अपने एक अन्य कटटर समर्थक को सामने जा सकते है। इसी कारण अब यहां भाजपा नेता महेन्द्र यादव का नाम सर्वानुमति से सामने आया हैं।
0 Comments