मंत्री श्री कुशवाह ने किया लगभग 8 करोड़ रूपए के विकास कार्यों का लोकार्पण व भूमिपूजन ...
शहरों जैसी सुविधाएँ गाँवों में उपलब्ध कराने के लिये सरकार कटिबद्ध : श्री कुशवाह
ग्वालियर l गाँवों के लोग ही शहर की तरफ नहीं बल्कि शहर के लोग भी गाँवों की तरफ रहने के लिये आएँ। ग्रामीण अंचल में सरकार इस सोच के साथ सड़क, बिजली, पानी, स्वास्थ्य व शिक्षा जैसी बुनियादी सेवाओं का विस्तार कर रही है। सरकार पूरी प्रतिबद्धता के साथ गाँवों की अधोसंरचना व बुनियादी सुविधाओं को मजबूत कर रही है। यह बात उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री भारत सिंह कुशवाह ने कही। श्री कुशवाह गुरूवार को मुरार जनपद पंचायत के ग्राम बहांगीखुर्द, दुहिया एवं बड़ेराफुटकर में अलग-अलग आयोजित हुए विकास कार्यों के भूमिपूजन व लोकार्पण कार्यक्रमों को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने अन्य विकास कार्यों की घोषणा भी की।
राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री कुशवाह ने इन तीनों गाँवों में कुल मिलाकर लगभग 8 करोड़ रूपए लागत के विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया। इनमें बहांगीखुर्द में 78 लाख 11 हजार रूपए व बड़ेराफुटकर में 61 लाख 11 हजार रूपए लागत की नल-जल योजना का लोकार्पण शामिल है। उन्होंने ग्राम दुहिया में 67 लाख 40 हजार रूपए की लागत से मूर्तरूप लेने जा रही नल-जल योजना और बड़ेरा से दुहिया तक लगभग साढ़े चार किलोमीटर लम्बी डाम्बरीकृत सड़क की आधारशिला रखी। इसके अलावा उन्होंने तीनों गाँवों में आयोजित हुए लोकार्पण कार्यक्रम में तालाबों का जीर्णोद्धार, सीसी रोड़, नाली निर्माण, स्कूल भवनों में शौचालय सहित अन्य कार्यों का लोकार्पण व भूमिपूजन किया।
श्री कुशवाह ने ग्राम दुहिया में आयोजित हुए जन समस्या निवारण शिविर में शामिल होकर अपनी मौजूदगी में जन समस्याओं का निराकरण कराया। साथ ही सरकार की विभिन्न योजनाओं के तहत हितलाभ भी वितरित किए। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मुरार ग्रामीण क्षेत्र में उच्च गुणवत्ता वाली सड़कों का जाल बिछाया गया है। कई गाँव 3 – 3 ओर से पक्की सड़कों से जुड़ गए हैं।
इन कार्यक्रमों में जनपद पंचायत मुरार के अध्यक्ष श्री दिलराज सिंह किरार तथा सर्वश्री कुँवर सिंह जाटव, प्रेमसिंह राजपूत, केशव सिंह गुर्जर, राम स्वरूप शर्मा, कैलाश श्रीवास्तव, जगदीश सेंथिया, चरण सिंह राणा व जितेन्द्र शर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, कार्यपालन यंत्री पीएचई श्री कोचर व जनपद पंचायत के सीईओ सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
0 Comments