ऊर्जा मंत्री एवं महापौर ने वार्ड-33 में किया संजीवनी क्लीनिक का भूमि पूजन...
आपके नजदीक ही आपको नि:शुल्क स्वास्थ्य लाभ मिलेगा : ऊर्जा मंत्री
ग्वालियर l अब छोटी-छोटी बीमारियों के लिये आपको दूर नहीं जाना पडेगा। आपके नजदीक ही आपको नि:शुल्क स्वास्थ्य लाभ मिलेगा। स्वास्थ्य सुविधायें मजबूत करने के लिये प्रदेश सरकार द्वारा निरंतर कार्य किया जा रहा है। इसी अवधारणा को लेकर प्रत्येक वार्ड में संजीवनी क्लीनिक खोली जा रही हैं। उक्त आशय के विचार ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने वार्ड-33 लक्ष्मण तलैया स्थित पार्क में 17 लाख रूपये की लागत से बनाई जा रही संजीवनी क्लीनिक के भूमि पूजन के अवसर पर व्यक्त किये। कार्यक्रम में महापौर डॉ. शोभा सतीश सिकरवार भी मौजूद थीं।
ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने कहा कि संजीवनी क्लीनिक प्रत्येक वार्ड के नजदीक ही खोली जा रही हैं, जिससे वार्ड के निवासियों को छोटी-छोटी बीमारियों के इलाज के लिये अस्पताल या अन्य जगहों पर नहीं जाना पडेगा। आमजन को बेहतर स्वास्थ्य सुविधायें मिल सकें, इसके लिये मैं हमेशा प्रयारसरत रहता हूँ। संजीवनी क्लीनिक पर कई प्रकार की जांचे नि:शुल्क होंगी। इसके साथ ही कहा कि लक्ष्मण तलैया रोड का कार्य गतिशील है। गेंडे वाली सडक बहुत जल्द बनकर तैयार हो जाएगी।महापौर डॉ. शोभा सिकरवार ने कहा कि आपकी मांग पर आपके लिये संजीवनी क्लीनिक खोली जा रही है। संजीवनी क्लीनिक खुलने से इसका लाभ सभी लोगो को मिलेगा। साथ ही कहा कि हम सभी मिलकर ग्वालियर के विकास में कमी नहीं आने देगें। उन्होंने आमजन से शहर को साफ व स्वच्छ बनाये रखने के लिये सहयोग देने के लिये भी कहा।इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष प्रयाग तोमर, एमआईसी सदस्य सुनीता कुशवाह, पूर्व पार्षद चंदू सेन, कमलेश कौरब, अशोक कौरब, आरके गुप्ता आदि सहित क्षेत्रीय गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
0 Comments