भोपाल, इंदौर, जबलपुर की तर्ज पर ग्वालियर में भी बनाया जाए प्रेस कॉम्पलेक्स

 मुख्यमंत्री चौहान केंद्रीय मंत्री सिंधिया को सौंपेंगे मांग पत्र...

भोपाल, इंदौर, जबलपुर की तर्ज पर  ग्वालियर में भी बनाया जाए प्रेस कॉम्पलेक्स 

ग्वालियर । भोपाल,इंदौर जबलपुर की तर्ज पर ग्वालियर में भी प्रेस कांप्लेक्स बनाया जाए यह मांग करते हुए ग्वालियर प्रेस क्लब अध्यक्ष राजेश शर्मा ने कहा कि ग्वालियर में प्रेस कॉप्लेक्स स्थापित करने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया,केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर को मांग पत्र सोपा जायेगा । 

श्री शर्मा ने बताया कि अभी हाल में ही नगर निगन  के अधिपत्य में आई लगभग 24 बीघा जमीन पर ग्वालियर प्रेस कॉप्लेक्स बनाया जाये ताकि ग्वालियर से प्रकाशित होने वाले लघु समाचार पत्र और इलेक्ट्रानिक मीडिया कार्यालय स्थापित किए  जाए । जिन समाचार पत्रों को पूर्व में लाभ दिया गया है उन्हे छोड़ कर सभी को प्रेस कॉप्लेक्स में स्थापित किया जाए । 

प्रेस कॉप्लेक्स की मांग करने वालो में प्रेस क्लब के सचिव सुरेश शर्मा ,मध्यप्रदेश पत्रकार संघ के प्रांतीय अध्यक्ष सुरेंद्र माथुर, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया प्रदेश अध्यक्ष राज दुवे, स्टेट प्रेस क्लब महासचिव गुरु शरण सिंह ,उपाध्यक्ष, प्रदीप तोमर,वरिष्ठ पत्रकार राम विद्रोही, बच्चन बिहारी, सुरेश दंडोतिया, दिनेश राव, राजेंद्र तलेगावकर, जोगेंद्र सेन,विनोद शर्मा, रवि 'यादव ,सुनील पाठक, फोटो जर्नलिस्ट प्रकोष्ठ अध्यक्ष राजेश जायसवाल,रवि उपाध्याय, जयदीप सिकरवार,  सहित अन्य पत्रकार शामिल हैं।

Reactions

Post a Comment

0 Comments