दो दिवसीय होगा आयोजन विजय दिवस 16 दिसंबर...
1971 के शहीदों के सम्मान में 17 को मैराथन
ग्वालियर l 16 दिसंबर 1971 आज ही के दिन भारत की पाकिस्तान पर विजय को लेकर विजय दिवस मनाया जाता है हमारे सेना के जवानों ने अपने पराक्रम से इस विजय को प्राप्त किया इस युद्ध में सेना के कई जवान घायल हुए और कई वीरगति को प्राप्त हुए सेना के जवानों ने बलिदान देते हुए 1971 युद्ध में पाकिस्तान पर विजय प्राप्त की उन्हीं की याद में यह विजय दिवस जेल रोड स्थित कारगिल शहीद सरमन सिंह पार्क मैं शहीदों को श्रद्धांजलि एवं सांस्कृतिक देशभक्ति पूर्ण आयोजन आयोजित किया जा रहा है प्रेस को जारी विज्ञप्ति में संस्था के सचिव बिहवल सेंगर ने बताया कि 16 दिसंबर को 11:00 बजे 1971 युद्ध के शहीदों को श्रद्धांजलि सेन बैंड एवं सशस्त्र सैन्य टुकड़ी के द्वारा शस्त्र झुका कर सलामी दी जाएगी सलामी कमांडर स्टेशन हैडक्वाटर द्वारा दी जाएगी आयोजन में सेना द्वारा सलामी कार्यक्रम में मध्य प्रदेश शासन के ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ग्वालियर की महापौर श्रीमती शोभा सिकरवार नगर निगम के सभापति मनोज तोमर जिलाध्यक्ष अभय चौधरी राकेश जादौन ग्वालियर कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह पुलिस अधीक्षक अमित सांघी नगर निगम आयुक्त किशोर कन्याल आदि अतिथियों द्वारा पुष्प चक्र अर्पित कर 1971 के शहीदों को प्रति कृतज्ञता व्यक्त की जाएगी साथ ही सेना द्वारा प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी जिस में उपस्थित लोग प्रदर्शनी का अवलोकन कर सकेंगे l
17 दिसंबर का आयोजन गोपाचल पर्वत के नीचे आई लव सेल्फी प्वाइंट ग्वालियर से शहीदों के सम्मान में मैराथन प्रारंभ की जाएगी जिसमें जिसमें सभी वर्गों के लिए मैराथन महिला एवं बच्चों के लिए मैराथन आदि का आयोजन एवं साथ ही प्रदर्शनी एवं पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम गोपाचल पर्वत के नीचे 17 दिसंबर को किया जाएगा l मैराथन दौड़ सुबह 7:00 बजे प्रारंभ होगी l गोपाचल पर्वत सेल्फी प्वाइंट पर 17 दिसंबर को सुबह ही रजिस्ट्रेशन किए जाएंगे फर्स्ट प्राइज 25000 सेकंड प्राइस 15000 एवं 10000 के साथ ही सांत्वना पुरस्कार मेडल्स आज भी विजेताओं को दिए जाएंगे सभी ग्वालियर नगर के प्रबुद्ध जनों से कारगिल शहीद सरमन सिंह खेल एवं शिक्षा प्रसार संस्था यह अपील करती है कि ज्यादा से ज्यादा लोग 16 दिसंबर को शहीद सरमन सिंह पार्क जेल रोड पर 11:00 बजे उपस्थित होकर 1971 युद्ध के शहीदों को श्रद्धांजलि देने अवश्य पधारें एवं 17 दिसंबर के मैराथन दौड़ के लिए ग्वालियर तैयार रहें युवा तैयार रहें यह दौड़ 1971 के शहीदों के लिए आयोजित की जा रही है 16 दिसंबर को श्रद्धांजलि कार्यक्रम में 1971 के युद्ध में शामिल उन वीरों को सम्मानित किया जाएगा जिन्होंने युद्ध में सम्मिलित होकर भारत माता को विजय श्री दिलाई थी l
0 Comments