बुजुर्ग को सीपीआर देकर जान बचाने वाली महिला सूबेदार एवं दिव्यांग युवक की मदद करने वाले जवान को
महिला सूबेदार सोनम पाराशर एवं जवान बृजेश तोमर को एडीजीपी ने किया सम्मानित
ग्वालियर l गोले का मन्दिर चौराहे पर एक बुजुर्ग व्यक्ति को अटैक आने से वह रोड पर गिर पड़े थे, तभी चौराहे पर यातायात व्यवस्था सम्हाल रहीं सूबेदार सोनम पाराशर की नजर रोड पर गिरे हुए बुजुर्ग व्यक्ति पर पड़ी। उन्होने मानवता दिखाते हुए तत्काल अचेत पड़े बुजुर्ग को सीपीआर देकर जान बचाई और बुजुर्ग को एम्बूलेंस की सहायता से अस्पताल पहुंचाया। सूबेदार सोनम द्वारा बुजुर्ग की जान बचाकर सेवाभाव का परिचय दिया और पुलिस के मानवीय पहलू को भी उजागर किया। सूबेदार सोनम पाराशर के द्वारा किये गये उक्त पुनीत कार्य की सभी लोगों ने प्रशंसा की है। ग्वालियर पुलिस के इस कार्य से आमजन में पुलिस की एक अच्छी छबि बनकर उभरी है।
मंगलवार १३ नवंबर को पुलिस महानिदेशक/पुलिस महानिरीक्षक ग्वालियर जोन डी.श्रीनिवास वर्मा एवं पुलिस अधीक्षक ग्वालियर अमित सांघी द्वारा पुलिस कन्ट्रोल रूम सभागार में सूबेदार सोनम पाराशर को सम्मानित किया गया और उनके द्वारा किये गये सराहनीय व पुनीत कार्य की भूरी-भूरी प्रशंसा की और कहा कि ड्यूटी के दौरान हमें समाज सेवा करने का मौका मिलता है और इस दौरान किसी की जान बचाना सबसे बड़़ी ड्यूटी है, सूबेदार सोनम पाराशर द्वारा अपने कर्तव्यनिष्ठा का परिचय देते हुए पुनीत कार्य किया है।
इस अवसर पर एडीजीपी ग्वालियर जोन एवं एसपी ग्वालियर ने यातायात पुलिस के एक आरक्षक बृजेश तोमर को भी सम्मानित किया। जिसने विगत दिनों दिव्यांग युवक जो अपनी ट्राई साइकिल से पड़ाव पुल पर जा रहा था लेकिन पुल पर अपनी ट्राई साइकिल चढ़ा नहीं पा रहा था, यह नजारा ड्यूटी प्वाइंट पर खड़े एक ट्रैफिक आरक्षक ने देखा तो उसके तत्काल दौड़ते हुए दिव्यांग युवक को ट्राई साइकिल सहित पुल पार कराया। ग्वालियर पुलिस के मानवता से भरे इन कार्यो की सोशल मीडिया, समाचार पत्र व आमजन के द्वारा प्रशंसा की जा रही है, जिससे आमजन में पुलिस की एक अच्छी छबि बनकर उभरी है। इस अवसर पर अति. पुलिस अधीक्षक शहर (मध्य/यातायात) ग्वालियर मृगाखी डेका, अति. पुलिस अधीक्षक शहर दक्षिण मोती उर रहमान, अति. पुलिस अधीक्षक शहर (पूर्व/अपराध) राजेश डण्डोतिया, सीएसपी इन्दगंज विजय भदौरिया, ट्रेफिक डीएसपी नरेश बाबू अन्नोटिया, विक्रम कनपुरिया सहित पुलिस के अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
0 Comments