पत्रकारों की समस्या नहीं सुन रही शिवराज सरकार...
मध्यप्रदेश में पत्रकार नहीं सुरक्षित !
भोपाल l मध्य प्रदेश के गृहमंत्री ने इंदौर में दिया था बयान पत्रकारों से अभद्र व्यवहार करने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई यह बात कहने और सुनने में अच्छी लगती है और मीडिया में यह खबर सुर्खियां में रही थी l इंदौर में एक पत्रकार संगठन के कार्यक्रम में पहुंचे थे मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा उन्होंने कार्यक्रम में मंच से कहा था कि पत्रकारों पर किसी भी प्रकार का घात करने वाले व्यक्तियों को बख्शा नहीं जाएगा l मध्यप्रदेश में कई ऐसे मामले आए जिनमें पुलिस और प्रशासन ने पत्रकारों के मामले में ढ़ुलमुल रवैया अपनाते हुए ना ही कोई कार्यवाही की पत्रकारों को आए दिन सरेआम गालियां और दो कौड़ी के पत्रकार कहा जाता है वह पत्रकार जो रात दिन सुबह हो या शाम पीछे मंत्रियों के लगकर फोटो खींचता है उनकी कवरेज करता है सुबह पूरी खबर बनाकर उनको पेपर तक देने जाता है ऐसे पत्रकारों को मध्य प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान आए दिन सुर्खियों में रहते हैं लेकिन पत्रकारों के लिए 2005 में जो आदेश जारी किया गया बनाया जिसमें कहा गया था कि पत्रकार को गिरफ्तार करने से पहले उच्च स्तरीय जांच की जाएगी लेकिन वह आदेश ठंडे बस्ते में डाल दिया गया l
मध्य प्रदेश की सरकार भाजपा की सरकार में जमा अफसरशाही अब ना ही पत्रकारों को कुछ समझते हैं ना मंत्रियों की सुनते हैं ऐसे कई मंत्री जो पत्रकारों से भी एलर्जी करते हैं जबकि पत्रकार देश का चौथा स्तंभ कहे जाने वाला स्तंभ है जो बिना लोभ लालच के दिन हो या रात लगातार काम करता रहता है मैं आज इस लेख के माध्यम से कहना चाहता हूं कि पत्रकार जिस दिन आप का बहिष्कार कर देगा उस दिन आपको पत्रकार की अहमियत पता चलेगी l बड़ा अफसोस होता है कि खंडवा में एक सरपंच के द्वारा पत्रकार को जान से मार देने की धमकी दी गई उसी के दूसरे दिन सोपुर में बीएमओ के द्वारा पत्रकार को दो कौड़ी का पत्रकार कहा गया और उस मामले में जान से मारने की धमकी दी गई आज उसका चौथा दिन है l इसके बावजूद भी थाना प्रभारी ने उसको संज्ञान में नहीं लिया ना ही अभी तक कोई एफआईआर की गई l पत्रकारों के मामलों को जानबूझकर कमजोर किया जाता है श्योपुर के मामले में प्रेस मीडिया पत्रकार कल्याण संघ की टीम ने मंगलवार को मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री प्रभु राम चौधरी से मुलाकात कर पत्रकारों के साथ हुए अभद्र व्यवहार को लेकर कार्यवाही की मांग की l काश यह सरकार पत्रकारों की समस्या भी समझ पाती l
0 Comments