भाजपा सरकार के विरुद्ध कांग्रेस ने पेश किया अविश्वास प्रस्ताव

 विधायक पीसी शर्मा और विधायक घनश्याम सिंह ने प्रमुख सचिव को सौंपा पत्र ...

भाजपा सरकार के विरुद्ध कांग्रेस ने पेश किया अविश्वास प्रस्ताव

भोपाल 19 दिसंबर से शुरू हो रहे विधानसभा के शीतकालीन सत्र में कांग्रेस भाजपा सरकार के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव ला रही हैं। मंगलवार को नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह द्वारा लिखा गया पत्र विधानसभा के प्रमुख  सचिव को वरिष्ठ विधायक पीसी शर्मा और सेंवढ़ा विधायक घनश्याम सिंह ने सौंपा। उन्होंने कहा कि उम्मीद हैं कि इसे ग्राहय करके विधानसभा अध्यक्ष जी मुख्यमंत्री जी चर्चा कराएंगे। 

विधानसभा परिसर में ही पत्रकारों से चर्चा करते हुए विधायक पीसी शर्मा एवं विधायक घनश्याम सिंह ने  सरकार पर बड़ा हमला बोला, उन्होंने कहा सरकार की नीतियों से प्रदेश में किसान, मजदूर, व्यापारी, कर्मचारी,युवा सभी परेशान हैं, महंगाई, रोजगार,खाद, बिजली, जर्जर सड़कें आदि मुद्दों पर सरकार फेलियर साबित हुई हैं, भ्र्ष्टाचार चरम पर हैं, अपात्रों को लाभ व कांग्रेस विद्यायकों के क्षेत्र में विकास कार्यों में सरकार द्वारा पक्षपात किया जा रहा है। श्री शर्मा ने कहा कि भोपाल में ही हुजूर और नरेला विधानसभा क्षेत्र में करोड़ों की लागत से डेम और पार्क बन रहे हैं, हमारे क्षेत्र में सड़क और नालियां तक नहीं बनाई जा रही हैं। वहीं सेंवढ़ा विधायक घनश्याम सिंह ने  

सेंवढ़ा में सिंध नदी के टूटे पुल का डेढ़ साल बाद भी निर्माण कार्य स्वीकृत नहीं होने को सरकार की सेंवढ़ा के प्रति उपेक्षा व भेदभाव का आरोप लगाया। विधायक घनश्याम सिंह ने  कहा कि मैं दतिया जिले से एकमात्र कांग्रेस का विधायक हूं। मेरे क्षेत्र में काम नहीं हो रहे हैं। जबकि भाजपा विद्यायकों के क्षेत्रों में काम हो रहे हैं। मेरे विधानसभा क्षेत्र सेंवढ़ा में सिंध नदी का पुल डेढ़ साल पहले बाढ़ में बह जाने से टूट गया था। यह स्टेट हाइवे का जनउपयोगी पुल हैं, पर पुल का निर्माण कार्य अब तक स्वीकृत नही किया। पुल का कार्य जब स्वीकृत होगा उसके बाद पुल बनने में भी 2 साल लग जाएंगे।

पुराना पुल जो 9 फीट चोड़ा हैं, इस पुल का उपयोग आवागमन के लिए हो रहा है, जिस पर एक साल में आधा दर्जन हादसे ही चुके हैं, 12 लोग जान गवां चुके हैं। दो दिन पहले नदी में कार गिरने से दो लोगों की मौत हो चुकी हैं। इस पुल की भी रिपेयरिंग नहीं कराई जा रही है।मेरे संज्ञान में यह आया है कि सरकार ने भाजपा विद्यायकों के क्षेत्र में 15-15 करोड़ के विकास कार्यों के प्रस्ताव मंगाए हैं, जबकि कांग्रेस विद्यायकों के क्षेत्र में विकास के काम नही दिए जा रहे हैं।खाद नहीं मिली, जिससे खाद के लिए मारामारी होती रही हैं। राशन की दुकानों पर भी भ्र्ष्टाचार हैं। शासन की योजनाओ के लाभ से पात्र हितग्राही वंचित हैं, अपात्रों को लाभ पहुँचाया जा रहा है।


Reactions

Post a Comment

0 Comments