आक्रोशित परिजनों ने आरोपियों के छह मकानों में लगाई आग...
ग्वालियर में लाठी डंडों से पीट-पीटकर बुजुर्ग की हत्या !
ग्वालियर l जिले के देहात चिनोर थाना क्षेत्र के ग्राम ररुआ से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां पर एक बुजुर्ग की लाठी डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। गुस्साए परिजनों ने आरोपियों के घर में आग लगा दी।ग्राम ररुआ में 72 साल के बुजुर्ग की मामूली बात पर हुए विवाद में लाठी डंडों से पीट-पीटकर घायल कर मौत के घाट उतार दिया।
घटना चिनोर थाना क्षेत्र के ग्राम ररुआ की है। घायल बुजुर्ग को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई, जिसके बाद आक्रोशित लोगों ने आरोपियों के घर, ट्रैक्टर-ट्रॉली और बाइक को आग लगाकर जला दिया। वहीं, पुलिस ने हत्या करने वाले तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर एक आरोपी की गिरफ्तार कर गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया है।
दरअसल ग्राम ररुआ निवासी 72 साल के अमर सिंह परिहार का गांव के ही कुशवाह समाज के लोगों से जमीन को लेकर पुराना विवाद चला आ रहा है। जब अमर सिंह आरोपियों के घर के बाहर से निकल रहे थे, तभी कल्लू उर्फ बिहारी कुशवाह, नीरज कुशवाह और होतम कुशवाह से किसी बात पर बहस होते-होते विवाद में बदल गया और तीनों ने मिलकर लाठी-डंडों से अमर सिंह को घायल कर दिया, जिसके बाद परिजनों से अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां सोमवार रात अमर सिंह ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
मौत की खबर लगते ही मंगलवार को आक्रोशित लोगों ने आरोपियों के छह घरों को आग के हवाले कर दिया और घर के बाहर रखे ट्रैक्टर-ट्रॉली और बाइक में भी आग लगा दी। आग लगने से सारा सामान और गाड़ी जलकर राख हो गई। गांव में तनाव का माहौल बनने पर पुलिस अधीक्षक और पुलिस बल मौके पर पहुंचा, जहां माहौल न बिगड़े, उसके लिए पुलिस बल को तैनात किया गया है। फिलहाल, पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तीन लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्जकर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और दो आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
0 Comments