16 दिसंबर से जयपुर आर्ट की पांच दिवसीय समिट का होगा शुभारंभ

 जीवाजी विवि परिसर में...

16 दिसंबर से जयपुर आर्ट की पांच दिवसीय समिट का होगा शुभारंभ 

ग्वालियर। जयपुर आर्ट समिट एवं जीवाजी विश्वविद्यालय ग्वालियर के संयुक्त प्रयासों से मध्यप्रदेश में पहली बार जयपुर आर्ट समिट का आयोजन 16 दिसंबर से होगा। इस पांच दिवसीय समिट का शुभारंभ कोरिया के प्रसिद्ध कलाकार एलकवोन किम होंगे जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता जीवाजी विवि के कुलपति प्रो. अविनाश तिवारी तथा विशेष अतिथि एडीशनल डायरेक्टर उच्च शिक्षा  करेंगे। उक्त जानकारी आज पत्रकारों को देते हुये कार्यक्रम निदेशक डॉ. अमिता खरे, जयपुर आर्ट के निदेशक शैलेन्द्र भटट जीवाजी विवि के डीन छात्र कल्याण प्रो. एसके द्विवेदी ने दी। उन्होंने बताया कि ग्वालियर के जीवाजी विवि में आयोजित पांच दिवसीय इस जयपुर आर्ट समिट में कला संस्कृति एवं विरासत से जुडे विभिन्न पक्षों का प्रस्तुतिकरण प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा किया जायेगा। उन्होंने बताया कि इस समिट में 15 देशों के लगभग 120 कलाकार ग्वालियर में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। वहीं विभिन्न प्रदेशों से आए कलाकार भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।

डॉ. अमिता खरे ने बताया कि जयपुर आर्ट समिट विभिन्न प्रदेशों में आयोजित की जाती है। इस बार उन्होंने ग्वालियर को चुना है और इसमें जीवाजी विवि पूरा सहयोग कर रहा है। इस मौके पर उन्होंने बताया कि समिट में कला संस्कृति एवं विरासत के प्रचार प्रसार में मीडिया की भूमिका विषय पर एक सेमीनार का आयोजन किया जायेगा। वहीं 18 दिसंबर को कला संग्रहालयों को देखने और समझने के प्रति दर्शकों की बढती उदासीनता एवं समाधान विषय पर गहन विचार विमर्श किया जायेगा। वहीं १९ दिसंबर को लोक जनजातीय और पारम्परिक कला साहित्य को मुख्य धारा में लाने हेतु कला प्रवर्तकों की भूमिका विषय पर विचार किया जायेगा। उन्होंने बताया कि विदेशों से आए कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे वहीं मध्यप्रदेश के श्योपुर में लाये गये चीता का एक चित्र कार्बन से तैयार किया जायेगा। यह कार्बन नेचुरल होगा।

उन्होने बताया कि आर्ट समिट में फ्रांस, साउथ कोरिया, सउदी अरब, मोरक्को, टयूनीशिया, बांग्लादेश, ईरान, बहरीन, जार्जिया, ग्रीस, अफगानिस्तान, इजिप्ट, सिंगापुर, लेबनान के प्रसिद्ध कलाकार हिस्सा लेंगे। कार्यक्रम को सभी शहरवासी नि:शुल्क देख सकते है। समिट में ग्वालियर के कलाकार भी अपने हुनर को प्रदर्शित करेंगे। समिट में शामिल होने वाले कलाकार प्राकृतिक कार्बन से वाइल्डलाइफ  ड्राइंग,क्षेत्रीय प्रस्तुति, फायर पेंटिंग को प्रस्तुत करेंगे। 5 दिवसीय कार्यक्रम में कला शिविर, स्थापना कला,कला प्रदर्शनी, वीडियो आर्ट, कैलीग्राफी, कला पर समसामयिक परिचर्चा, ईरानी क्राफ्ट, ग्रंथ विमोचन,लोक जनजातीय और पारंपरिक कला,एकल कला प्रदर्शन, शास्त्रीय संगीत के गायन वादन पर कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे।पत्रकार वार्ता में जीवाजी विवि के खेल के विभागीय प्रमुख डॉ. केएस गुर्जर आदि भी मौजूद थे।

Reactions

Post a Comment

0 Comments