सुदीर्घ कालीन साहित्य सेवाओं के लिए…
साहित्य सम्मेलन में आजाद रामपुरी को किया सम्मानित
ग्वालियर। मध्य प्रदेश हिंदी साहित्य सम्मेलन ग्वालियर इकाई द्वारा नगर के वरिष्ठ एवं वयोवृद्ध साहित्यकार पंडित आजाद रामपुरी का उनके निवास अलकापुरी में इकाई के पदाधिकारियों ने जाकर उनके द्वारा की गई सुदीर्घ कालीन साहित्य सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया । इस अवसर पर संस्था की ओर से पंडित रामपुरी को शॉल ,श्रीफल ,सम्मान पत्र एवं पुष्पहार पहनाकर उनका अभिनंदन किया गया ।इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष माता प्रसाद शुक्ल, कार्यक्रम संयोजक डॉक्टर एन एन लाह, उपाध्यक्ष बच्चन बिहारी ,सचिव मोहन योगी ,उपसचिव डॉ मनीषा गिरी, एवं संयुक्त सचिव पत्रकार मनोज भटेलेऔर महानगर की वरिष्ठ साहित्यकार, समीक्षक डॉक्टर श्रीमती प्रमिला अनघ विशेष रूप से उपस्थित थे।
इस अवसर पर अध्यक्ष माता प्रसाद शुक्ल ने पंडित आजाद रामपुरी की साहित्य में की गई सेवाओं का विस्तार से अपने उद्बोधन में उल्लेख किया ।उन्होंने कहा कि पंडित जी ने ग्वालियर अंचल में अनेक साहित्य के आयोजन किए एवं नई पीढ़ी को आगे बढ़ाया। लगभग गद्य और पद्य में उनकी 1 दर्जन से अधिक पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी है ।कुछ पुस्तकें पाठ्यक्रम में भी लगी है ।इस अवसर पर डॉक्टर लहा ने भी अपने संस्मरण शेयर किए । डॉक्टर श्रीमती अनघ ने रामपुरी से अपने पारिवारिक रिश्तो का उल्लेख किया।
इस अवसर पर रामपुरी के पत्रकार पुत्र अनिल शर्मा भी उपस्थित थे। सम्मान पत्र का वाचन मनोज भटेले ने किया और आभार ज्ञापन डॉ मनीषा गिरि ने किया। इस अवसर पर माता प्रसाद शुक्ल ने पंडित आजाद रामपुरी की क्षणिकाएं भी सुनाई। सभी ने पंडित जी के स्वस्थ और शतायु होने की कामना की।
0 Comments