निगम ने न्यू कलेक्ट्रेट रोड से हटायीं अस्थाई दुकानें

 सुगम यातायात के लिए ...

निगम ने न्यू कलेक्ट्रेट रोड से हटायीं अस्थाई दुकानें 

ग्वालियर l नगर निगम ग्वालियर द्वारा सुगम यातायात के लिए न्यू कलेक्ट्रेट रोड सिटी सेंटर से अभियान चलाकर अतिक्रमण हटाया गया, पुतलीघर रोड पर बनी अस्थाई दुकानों को हटाया गया और सडक पर यातायात सुगम कराया गया। अभियान के दौरान मदाखलत अधिकारी शैलेन्द्र सिंह चैहान सहित अन्य अमला मौजूद रहा।

मदाखलत अधिकारी शैलेन्द्र सिंह चैहान ने बताया कि नगर निगम आयुक्त किशोर कन्याल के निर्देश पर तथा उपायुक्त मदाखलत सत्यपाल सिंह चैहान के निर्देशन में नगर निगम के मदाखलत अमले द्वारा ग्वालियर पूर्व विधानसभा में न्यू कलेक्ट्रेट रोड सिटी सेंटर पुतलीघर रोड पर बनी अस्थाई दुकानों को हटाने की कार्रवाई की गई। जिसमें लगभग 18 दुकानें हटाकर यातायात को सुगम बनाया तथा अतिक्रमण हटवाया गया। वहीं मदाखलत अधिकारी श्री किशोर चैहान द्वारा सदर बाजार से सब्जी हाथ ठेले वाले एवं फल हाथ ठेले वाले को होकर जोन में शिफ्ट किया गया, फुटपाथ एवं मेन रोड पर रखे गए सामान को जप्त किया गया।

Reactions

Post a Comment

0 Comments