सेना के लिए आए चार हजार अंडे हुए चोरी

 कॉन्ट्रैक्टर को चकमा देकर ड्राइवर ऑटो लेकर हुआ फरार...

सेना के लिए आए चार हजार अंडे हुए चोरी

ग्वालियर l  शहर में अब गहने, कैश चोरी के बाद होने लगा है अंडा भी चोरी। मुरार छावनी में फौजियों के लिए सप्लाई होने वाले चार हजार अंडे एक ऑटो ड्राइवर चोरी कर ले गया। ठेकेदार ने अंडे मुरार छावनी में भेजने के लिए ऑटो में लोड कराए। इसके बाद वह बाइक से पीछे-पीछे चल रहा था। कुछ दूरी पर ट्रैफिक में ऑटो ड्राइवर ठेकेदार को चकमा देकर अंडे चोरी कर ले गया। घटना थाटीपुर से मुरार छावनी के बीच की है। ठेकेदार ने ऑटो को काफी तलाशा, लेकिन पता नहीं चला। इसके ठेकेदार ने पुलिस से शिकायत की है। पुलिस ने शिकायत पर ऑटो चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

मुरार क्षेत्र के सैन्य छावनी मैस में खाद्य सामग्री सप्लाई करने वाले ठेकेदार ढोली बुआ का पुल निवासी निजामुद्दीन खान ने रविवार को बाजार से 4 हजार अंडे ऑर्डर देकर खरीदे थे। उन्हें मुरार छावनी तक पहुंचाने के लिए उसने किराए पर एक लोडिंग ऑटो की थी। ठेकेदार ने उन अंडों को ऑटो में रखवा दिया था। इसके बाद वह अपने वाहन पर सवार होकर लोडिंग ऑटो से आगे निकल गए था। इसी दौरान ऑटो चालक ने मौका ताड़कर अंडे से भरा ऑटो किसी दूसरे रास्ते पर डाल दिया और चकमा देकर भाग निकला। जब ऑटो चालक मुरार छावनी नहीं पहुंचा तो ठेकेदार ने ऑटो और उसके चालक को काफी देर तक तलाश किया लेकिन उसका कहीं भी पता नहीं चल तो पीड़ित ठेकेदार ने मुरार थाने पहुंचकर आरोपी ऑटो चालक के खिलाफ चोरी की धाराओं में प्रकरण दर्ज कराया।


Reactions

Post a Comment

0 Comments