पेवर्स से होगा सडक के दोनों ओर निर्माण

 निगमायुक्त ने किया किलागेट रोड का निरीक्षण...

पेवर्स से होगा सडक के दोनों ओर निर्माण

ग्वालियर l नगर निगम आयुक्त किशोर कन्याल ने सोमवार की सुबह अधिकारियों के साथ किलागेट से सेवानगर तक बन रही सडक का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वह सडक के दोनों ओर पेवर्स से निर्माण करें जिससे नलों के कनेक्शन आदि में परेशानी नहीं हो। निरीक्षण के दौरान सीसीओ सुशील कटारे, कार्यपालन यंत्री अमृत आर के शुक्ला, कार्यपालन यंत्री विद्युत देवीसिंह राठौर, कार्यपालन यंत्री पीएचई संजय सिंह सोलंकी, सहायक यंत्री सीवर लल्लन सेंगर सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। 

नगर निगम आयुक्त किशोर कन्याल ने निरीक्षण के दौरान निर्देश दिए हैं कि जल्द से जल्द सडक का कार्य प्रारंभ कराएं । जिससे जिन लोगों के मकान टूटे हैं वह अपने मकानों को ठीक कराने का कार्य प्रारंभ कर सकें। इसके साथ ही उन्होंने आमजनों से भी चर्चा की। चर्चा के दौरान सामने आया कि लोगों के नलों के कनेक्शन आदि सडक के किनारों पर हैं। इसके चलते निगमायुक्त ने निर्देश दिए हैं कि सडक के किनारों पर पेवर्स लगाए जाएं। जिससे लोगों को जरूरत हो तो वह पेवर्स को हटाकर अपने नल आदि के कनेक्शन ठीक करा लें और पेवर्स को लगाकर सडक को जस की तस कर दें।

Reactions

Post a Comment

0 Comments