पति ने अपनी ही पत्नी के बेडरूम वाला विडिओ किया वायरल

 दहेज में कार मांगने पर हुआ झगड़ा तो कर दी ये शर्मनाक हरकत ...

पति ने अपनी ही पत्नी के बेडरूम वाला विडिओ किया वायरल 

ग्वालियर l मामला उपनगर ग्वालियर की मछली मंडी का है। महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है। साथ ही आरोपी की तलाश की जा रही है। दहेज में बुलेट बाइक मिली लेकिन चाहत कर की थी इसी को लेकर पति पत्नी में झगड़ा हुआ तो पति ने कर दी ये शर्मनाक हरकत l पति ने अपनी ही पत्नी के बेडरूम वाला विडिओ किया वायरल कर दिया जो उसने खुद बनाया था l  यह विडिओ  बेहद आपत्तिजनक हैं। जब महिला को उसके दोस्तों और रिश्तेदारों से इन विडिओ  के वायरल होने की खबर मिली तो उसने विरोध किया। जिस पर पति ने उसे जान से मारने की धमकी दी।

शहर के लधेड़ी मछली मंडी निवासी 25 वर्षीय महिला एमए पास है। दो साल पहले उसकी शादी दतिया निवासी 27 वर्षीय युवक से हुई थी। युवक एक प्राइवेट कंपनी में जॉब करता है। शादी में महिला के परिजन ने लड़के को दहेज में बुलेट (बाइक) दी थी। शादी के छह महीने तक सब ठीक चला, लेकिन उसके बाद युवती को उसका पति परेशान करने लगा। युवक बुलेट की जगह कार की मांग करने लगा। इसी को लेकर उसने कई बार महिला के साथ मारपीट भी की। जिसके कारण पीड़िता ग्वालियर अपने मायके आ गई। यहां महिला थाने में उसने घरेलू हिंसा की शिकायत कर दी। इसी शिकायत को वापस लेने के लिए पति लगातार पत्नी पर दबाव डाल रहा था। युवक धमकाता था कि यदि उसने मामला वापस नहीं लिया तो वह उसके फोटो-VIDEO वायरल कर देगा। पर महिला ने मामला वापस लेने से साफ मना कर दिया। जिस पर आरोपी पति ने पत्नी के साथ बेडरूम के कुछ VIDEO वायरल कर दिए।

शादी के बाद से विडिओ बनाने की थी आदत

महिला ने पुलिस को बताया कि उसके पति को हर छोटी-छोटी बात पर विडिओ  बनाने का शौक है। शादी होने के बाद जब वह ससुराल पहुंची तो पति ने उसके कई विडिओ बनाए। इनमें कुछ विडिओ बेडरूम के भी बनाए थे। उस समय वह मना करती थी, लेकिन वह कहता था कि यह विडिओ  वह किसी को दे नहीं रहा है। यह वह अपने लिए बना रहा है, लेकिन अब पता लगा कि उसके मन में क्या चल रहा था।

पुलिस बोली आरोपी की तलाश जारी है

मामले में ग्वालियर TI दीपक यादव का कहना है कि महिला का पति से विवाद चल रहा था। जिसकी शिकायत उसने पुलिस में कर रखी थी। इसी मामले को वापस लेने के लिए आरोपी धमका रहा था और उसके विडिओ वायरल कर दिए। जिसके बाद आरोपी के खिलाफ धमकाने व वीडियो वायरल करने का मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी की तलाश की जा रही है।

Reactions

Post a Comment

0 Comments