हंगामा किया तो हवालात में होगी नए साल की सुबह

नए साल के जश्न को लेकर पुलिस अलर्ट...

हंगामा किया तो हवालात में होगी नए साल की सुबह

ग्वालियर l आप यदि नए साल का जश्न मनाने की सोच रहे हैं तो यह भी जान लीजिए कि हुड़दंग करने वालों के खिलाफ इस बार पुलिस सख्ती से पेश आएगी। हंगामा तो वह पुराने साल के जश्न में करेंगे, लेकिन नए साल की सुबह उनकी हवालात में होगी। 31 दिसंबर की शाम से ही पुलिस जवान व अफसर सड़कों पर मोर्चा संभाल लेंगे। पुलिस की टीमें नशे में वाहन चलाने वालों, हंगामा करने और सड़कों पर केक काटने वालों की धरपकड़ करेंगी। नए साल के जश्न के लिए ग्वालियर में 600 पुलिस जवान-अफसर तैनात किए जा रहे हैं। शहर में 12 पॉइंट पर ब्रीथ एनालाइजर के साथ ट्रैफिक पुलिस भी खड़ी दिखाई देगी।

एसएसपी ग्वालियर अमित सांघी ने बताया कि शराब पीकर हंगामा करने वालों से निबटने के लिए 31 दिसंबर की शाम से ही पुलिस हर चौराहे के साथ ही उन स्थानों पर तैनात कर दी जाएगी, जहां पर लोग जश्न मनाने जाते हैं। यहां से आने जाने वाले वाहन चालकों के मुंह पर ब्रीथ एनालाइजर लगाकर जांच की जाएगी और जो भी नशे में मिला उसे हवालात पहुंचा दिया जाएगा। इसके साथ ही सड़क पर हुड़दंग, उपद्रव, शोर शराबा और तेज रफ्तार में वाहन दौड़ाने वालों को भी थाने भेजा जाएगा। ऐसे वाहन चालकों की रात भी हवालात में ही कटेगी। इसके साथ ही पुलिस होटल, ढाबों पर तैनात हो जाएगी और यहां पर चेकिंग चलाकर नशा कर वाहन चलाने वालों पर शिकंजा कसेगी। 

नए साल के जश्न में किसी तरह का विघ्न ना पड़े इसके लिए थाना प्रभारियों के साथ ही थाने के बल सहित करीब छह सैकड़ा जवान तैनात किए जा रहे हैं। शाम से ही जवान और अफसर सार्वजनिक स्थानों से लेकर शहर के उन स्थानों पर नजर रखेंगे, जहां पर नए साल का जश्न मनाया जा रहा है। इसके लिए पुलिस ने तैयारी करते हुए उन स्थानों की लिस्ट भी तैयार कर ली है, जहां पर युवा जुटेंगे और जश्न मनाएंगे। पुलिस का मानना है कि जश्न मनाने लोग घरों से ज्यादा निकलेंगे। पुलिस किला, गुरुद्वारा तथा मंदिरों पर भी अलग से बल तैनात करेगी। जिससे इन स्थानों पर नए साल का आनंद लेने आने वालों को किसी तरह की परेशानी ना हो। 

इसके लिए संबंधित थानों से और लाइन से मिले बल को तैनात किया जाएगा। एक जनवरी को लोग भारी संख्या में सार्वजनिक स्थानों, पार्क व मॉल में जश्न मनाने पहुंचते हैं। नए साल का जश्न मनाने वालों को कोई परेशान न हो उनके साथ कोई घटना न हो इसके लिए यहां भी जवान तैनात किए जाएंगे। सुरक्षा के लिए करीब 70 मोबाइल व फिक्स पिकेट्स भी तैनात की जाएंगी। नए साल का जश्न मनाने के लिए पुरूषों के साथ महिलाएं भी आती है और उन्हें किसी तरह की परेशानी ना हो इसे देखते हुए महिला थाना पुलिस के साथ ही क्राइम ब्रांच भी तैनात की गई है। यह पुलिस सिविल ड्रेस में रहेगी।

Reactions

Post a Comment

0 Comments