मर्सी होम से लगी हुई भूमि पर बनेगा दिव्यांग पार्क : संभाग आयुक्त

मानसिक आरोग्यशाला प्रबंध समिति की 58वी बैठक सम्पन्न...

मर्सी होम से लगी हुई भूमि पर बनेगा दिव्यांग पार्क : संभागआयुक्त

ग्वालियरl ग्वालियर मानसिक आरोग्यशाला का नया नाम इंस्टीट्यूट ऑफ मेंटल हैल्थ होगा। इसके साथ ही सामाजिक न्याय कार्यालय में संचालित होगा लाँग स्टे होम । मानसिक आरोग्यशाला प्रबंध समिति की 58वी बैठक में यह निर्णय लिया गया है। संभागीय आयुक्त श्री दीपक सिंह की अध्यक्षता में संभागीय आयुक्त कार्यालय में आयोजित बैठक में आरोग्यशाला के संचालन के संबंध में अन्य महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। 

प्रबंध समिति की बैठक में निर्णय लिया गया है कि संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय कार्यालय के पुराने भवन में लाँग स्टे होम केन्द्र संचालित किया जायेगा। इसके लिये भवन के संधारण का कार्य नगर निगम के माध्यम से कराया जायेगा। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया है कि मानसिक आरोग्यशाला के मर्सी होम से लगी हुई भूमि पर बाउण्ड्रीवॉल निर्माण करने के साथ ही नगर निगम व स्मार्ट सिटी के माध्यम से दिव्यांग पार्क, पौधरोपण आदि का कार्य भी कराया जायेगा। 

रिक्त पदों की पूर्ति के लिये चिकित्सकों के पद स्थानीय स्तर पर इंटरव्यू के माध्यम से तथा कर्मचारियों के पद कर्मचारी चयन आयोग के माध्यम से भरे जायेंगे। संभागीय आयुक्त दीपक सिंह ने कहा कि मानसिक आरोग्यशाला में जो मरीज मानसिक रूप से स्वस्थ हो गए हैं, उनके परिजनों से संपर्क कर उन्हें उनके घर भेजने के भी प्रयास किए जाएं। इसके साथ ही लाँग स्टे होम में भी ऐसे मरीजों को रखा जाए। महिलाओं के लिये संचालित लाँग स्टे होम की सभी व्यवस्थायें चाक-चौबंद रहें, यह भी सुनिश्चित किया जाए। 

संचालक मानसिक आरोग्यशाला डॉ. लहारिया ने मानसिक आरोग्यशाला के प्रबंधन के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। इसके साथ ही संचालन में आ रही दिक्कतों के संबंध में शासन स्तर को भेजे गए प्रस्तावों के बारे में भी संभागीय आयुक्त को अवगत कराया। बैठक में सीईओ जिला पंचायत आशीष तिवारी, एडिशनल एसपी सुश्री डेका, डीन मेडीकल कॉलेज, संयुक्त संचालक स्वास्थ्य, संचालक मानसिक आरोग्यशाला सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

Reactions

Post a Comment

0 Comments