चैंबर अध्यक्ष पद पर विजय गोयल व प्रवीण अग्रवाल होंगे आमने-सामने !

दोनों उम्मीदवारों की घोषणा दोनों हाउस द्वारा कर दी गई है...

चैंबर अध्यक्ष पद पर विजय गोयल व प्रवीण अग्रवाल होंगे आमने-सामने !

ग्वालियर l मध्य प्रदेश चैंबर आफ कामर्स के अध्यक्ष पद के लिए विजय गोयल और डा. प्रवीण अग्रवाल का इस बार आमना-सामना होगा। दोनों उम्मीदवारों की घोषणा दोनों हाउस द्वारा कर दी गई है। सोमवार को व्हाइट हाउस के सदस्यों की बैठक में डा. प्रवीण अग्रवाल को मानसेवी सचिव का उम्मीदवार न बनाते हुए अध्यक्ष पद का उम्मीदवार बनाया, जबकि मानसेवी सचिव के लिए दीपक अग्रवाल का नाम घोषित किया है। इधर क्रिएटिव हाउस के विजय गोयल का कहना है कि चैंबर अध्यक्ष पद के लिए उनका नाम घोषित हो चुका है।

वर्ष 2007 के चैंबर चुनाव में मानसेवी सचिव के पद पर व्हाइट हाउस से डा. प्रवीण अग्रवाल और क्रिएटिव हाउस से विजय गोयल आमने-सामने चुनाव लड़ चुके हैं। दोनों ही प्रत्याशियों की आपस में घनिष्ट रिश्तेदारी है। उस चुनाव में डा. अग्रवाल की हार हुई थी, गोयल ने 135 मतों से उन्हें पटखनी दी थी। इस चुनाव को लेकर दोनों के परिवारों के बीच भी मनमुटाव हुआ था। इसके बाद दोनों ही परिवारों ने दोनों प्रत्याशियों को भविष्य में आमने-सामने न आने की समझाइश दी थी। इसका पालन दोनों ही प्रत्याशी अब तक करते आ रहे हैं।

गोयल का कहना है वर्ष 2007 में जिस तरह अग्रवाल को पटखनी दी थी, इस बार भी दी जाएगी। हालांकि तीसरे हाउस हम आप और हम हैं आपके साथ के प्रत्याशी का नाम गायब है। वहीं व्हाइट हाउस से अलग हो चुके मोहन माहेश्वरी अभी दोनों प्रत्याशियों के नाम पर मौन हैं। व्यापारियों का कहना है कि दोनों प्रत्याशियों के तालमाल को देखते हुए व्हाइट हाउस ने अध्यक्ष पद पर जीत हासिल करने गोयल के सामने अग्रवाल का नाम घोषित किया है। माना जा रहा है यदि गोयल अध्यक्ष पद के उम्मीदवारी से नाम वापस नहीं लेते हैं तो अग्रवाल अपना नाम वापसी के प्रयास कर सकते हैं। अभी सभी का यही कहना है कि हाउस की ओर से घोषित किए गए नाम पर उम्मीदवार की सुनवाई नहीं की जाती।

जल्द होगी अन्य पदों के उम्मीदवारों की घोषणा: अब संयुक्त अध्यक्ष, संयुक्त सचिव, उपाध्यक्ष और कोषाध्यक्ष के पदों पर उम्मीदवारों के नाम घोषित किए जाना है। व्हाइट हाउस के पदाधिकारियों का कहना है कि वह दो दिन बाद बाकी के पदों पर उम्मीदवार घेषित करेंगे। व्हाइट हाउस से संयुक्त अध्यक्ष और संयुक्त उपाध्यक्ष के पद पर प्रकाश अग्रवाल, ललित गुप्ता, पारस जैन और दीपक पमानानी का नाम पर मंथन किया जा रहा है।

Reactions

Post a Comment

0 Comments