नशे के खिलाफ पुलिस की जीरो टॉलरेंस फेल

कुछ पुलिस वालों की मिलीभगत से गली मोहल्लों में ऐसी कई जगह है जहां नशा बिक रहा है...

नशे के खिलाफ पुलिस की जीरो टॉलरेंस फेल

ग्वालियर। हजीरा क्षेत्र की रहने वाली एक  चाची जिसे स्मैक पीने पीने के आदि  चाची के नाम से भी पुकारते हैं। ऐसा नहीं है कि पुलिस महकमे के कर्मचारी से लेकर अधिकारी तक इस मशहूर स्मैक बेचने वाली को नहीं जानते। लेकिन जब उन पुलिस वालों से पूछोगे तो वह यही कहेंगे हम नहीं जानते। आश्चर्य की बात तो यह कि है इस कुख्यात महिला की स्मैक आज तक कोई भी  बंद नहीं करवा पाया। प्रशासन और पुलिस विभाग के अधिकारी कई बार इसे पकड़ कार वाला हवालात और जेल की हवा खिला चुके है। लेकिन जरा सी चांदी की खनक हुई और मामला शांत l मतलब उसके काले कारनामे फिर शुरू। 

क्या इस कुख्यात महिला पर स्थाई तौर पर नजर नहीं रखी जा सकती। और जब नजर नहीं रखी जाती तो चाची के काले कारनामे फिर से शुरू हो जाते हैं। अब जिन्हें आदत लग चुकी है वह तो चाची के दीवाने हैं ही उन्हें अपनी बर्बादी से कोई मतलब नहीं उन्हें तो आज का सुख चाहिए। और इन स्मैक पीने वालों की कमजोरी को देखकर चाची फिर से निकल लेती है अपने काले कारनामे को चमकाने में । जिन थाना क्षेत्रों में चाची स्मैक बेचती है उन थाना क्षेत्रों के नाम – जयेंद्र गंज थाना, ग्वालियर थाना किला गेट थाना, हजीरा थाना, और भी ऐसे कई थाना क्षेत्र है जिसमें यह अपना कमाल दिखाती है । 

फेमस स्मैक बेचने वाली महिला की जानकारी अधिकतर पुलिस विभाग वाले जानते हैं । कई बार छापे भी पड़े लेकिन सब व्यर्थ स्मैक आज भी बिकती है। सूत्रों के अनुसार इसी प्रकार शहर के अन्य मोहल्ले छत्री मंडी का क्षेत्र, संजय नगर, लक्ष्मण तलैया, रामपुरी, टेकरी, सिंधिया नगर, ओल्ड ग्वालियर,मोरार की दलित बस्तियों आदि सहित तमाम क्षेत्र हैं जहाँ आसानी से नशा उपलब्ध हो जाता है l और ये काम पुराने हिस्ट्रीसीटर ही कर रहे है l जो  पुलिस  की नजरों में सुधर चुके है l कभी ईमानदारी से  पुलिस उनकी इनकम का जरिया भी भी तलाश कर ले तो हकीकत सामने आ जाएगी l

Reactions

Post a Comment

0 Comments