सांसद श्री शेजवलकर ने किया...
फूलबाग स्थित हाट बाजार में सेनेटरी पैड मशीन का शुभारंभ
ग्वालियर l स्वसहायता समूह के माध्यम से ग्रामीण महिलायें आत्मनिर्भर की ओर अग्रसर हैं। ग्रामीण महिलायें समूहों के माध्यम से रूपये कमाकर घर चलानें में मदद तो कर ही रही हैं इसके साथ ही वह दूसरों को भी रोजगार उपलब्ध करा रही हैं। उक्ताश्य के विचार सांसद विवेक नारायण शेजवलकर ने फूलबाग स्थित हाट बाजार में स्वसहायता समूह द्वारा संचालित सेनेटरी पैड निर्माण ईकाई के शुभारंभ के अवसर पर व्यक्त किये। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ आशीष तिवारी, स्वसहायता समूह की महिलायें ललीता राजपूत, निर्मला पांडे, भावना जाटव, अनीता जाटव, श्रीमती गुड्डी जाटव, जयश्री परिहार, सीमा बाई सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
पार्वती स्वसहायता समूह बंधोली द्वारा हाट बाजार में नावार्ड से अराइज फांउडेशन के सहयोग से सेनेटरी पैड मशीन लगाई है,उसके शुभारंभ के अवसर पर सांसद श्री शेजलवकर ने कहा कि ‘मेरा पैड मेरा अधिकार’ ग्रामीण महिलाओं को अपने स्तर पर आजीविका परियोजना के रूप में सेनटरी नैपकिन निर्माण को अपनाकर मासिक धर्म स्वच्छता को आजीविका के अवसर में बदलने के लिये प्रोत्साहित करता है। इसके साथ ही कहा कि समूह द्वारा निर्मित पैडों की विक्री ज्यादा से ज्यादा हो इसके लिये ग्रामीण क्षेत्र के साथ-साथ शहरी क्षेत्रों में भी प्रचार प्रशार हो तथा मेले आदि में भी दुकान लगाकर विक्री करें जिससे ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को रोजगार के अवसर मिलेगें।
सांसद शेजवलकर ने हाट बाजार में नावार्ड द्वारा आयोजित स्व सहायता समूहों के सदस्यों एवं लीडर्स के प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल हो स्वसहायता समूहों को संचालित करने वाली दीदीयों का उत्साह वर्धन किया। इसके साथ ही हाट बाजार में मूशरूम उगाने वाले स्वसहायता समूह से चर्चा की तथा जय माता दी स्वसहायता समूह द्वारा बनाये जा रहे आजीविका मसाले पर भ्रमण कर 330 रूपये के मसाले भी खरीदे। इस अवसर पर समूह की महिला श्रीमती ललीता राजपूत ने जानकारी देते हुए बताया कि सेनेटरी पैड मशीन के द्वारा एक दिन में लगभग 500 से 600 पैड बनाये जा सकते हैं। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि 6 पैड बनाने में 15 रूपये का खर्चा आता है तथा बाजार में इसको 25 रूपये में विक्री करते हैं। इससे 10 से 15 महिलाओं को रोजगार उपलब्ध हो रहा है।
0 Comments