अब भारतीय वोटर घर से दूर रहकर भी कर सकेंगे मतदान !

EC ने रिमोट EVM (ईवीएम) तैयार की है...

अब भारतीय वोटर घर से दूर रहकर भी कर सकेंगे मतदान !

नई दिल्ली l  भारत में जल्द ही घर से दूर रहे लोगों को रिमोट वोटिंग की सुविधा मिलेगी। मतलब चुनाव के दौरान वोट करने के लिए अपना काम छोड़कर मूल निवास तक जाना अनिवार्य नहीं होगी। जहां रह रहे हैं, वहीं मतदान की सुविधा मिलेगी। चुनाव आयोग (EC) ने इसके लिए रिमोट ईवीएम तैयार की है पूरी व्यवस्था का प्रोटोटाइप तैयार कर लिया गया है और 16 जनवरी 2023 को विभिन्न राजनीतिक दलों के बीच रखा जाएगा। सब कुछ ठीक रहा तो अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों में यह सुविधा दी जाएगी। इसका सबसे बड़ा फायदा उन लोगों को होगा, जो नौकरी या काम के लिए अन्य शहरों में रह रहे हैं।

चुनाव आयोग ने रिमोट वोटिंग पर एक नोट भी जारी किया है और इसे लागू करने में कानूनी, प्रशासनिक और तकनीकी चुनौतियों पर राजनीतिक दलों के विचार मांगे हैं। विभिन्न पक्षों से प्राप्त फीडबैक और प्रोटोटाइप के प्रदर्शन के आधार पर चुनाव आयोग इस पद्धति को लागू करने की प्रक्रिया पर आगे बढ़ेगा।रिमोट ईवीएम की मदद से एक दूरस्थ मतदान केंद्र से 72 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान किया जा सकता है। इस बारे में मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार का कहना है कि 'इससे न केवल युवाओं को मतदान के लिए प्रेरित किया जा सकेगा बल्कि शहरों के उदासीनता मतदाता भी लोकतंत्र के यज्ञ में हिस्सा ले पाएंगे। 

यह चुनावी लोकतंत्र में भागीदारी को मजबूत करने के लिए परिवर्तनकारी पहल होगी।'रिमोट वोटिंग के तहत व्यक्ति अपने मतदान केंद्र से दूर रहकर भी वोटिंग कर सकेगा। इसके लिए उसके पास अपना पहचान पत्र होना अनिवार्य है। दरअसल, पिछले दिनों विभिन्न राजनीतिक दलों की ओर से इस संबंध में मांग की गई थी। कहा गया था कि प्रवासी श्रमिक और अपने निवास से दूर शहर की कंपनी में काम कर रहे हैं, वो मतदान नहीं कर पाते हैं। इनका मतदान सुनिश्चित करने के लिए भी चुनाव आयोग व्यवस्था बनाए।

Reactions

Post a Comment

0 Comments